कटिहार: जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इन लोगों को पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिले के आबादपुर थाना पर हमला बोलने, गाड़ियों और पुलिस फाइलों को आग के हवाले करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, गिफ्तार आरोपियों ने कहा कि हुजूर, हम बेगुनाह है और कसूरवार बाहर घूम रहा है.
बता दें कि बीते शनिवार की रात आबादपुर थाना पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. लोगों ने पुलिस गाड़ियों को आग के हवाले करने और फाइलों को नष्ट करने का प्रयास किया. जिसमें 50 आदमी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है और 500 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
अफवाह के कारण किया थाने पर हमला
थाना पर हमला करने के पीछे कारण बताया जाता है कि चोरी के आरोप में मोहसीन नाम के वार्ड सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के महज थोड़ी ही देर बाद अफवाह फैली कि पुलिस पिटाई के दौरान आरोपी मोहसीन की मौत हो गयी है. बस फिर क्या था, देखते ही देखते पूरा आबादपुर थाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. सैकड़ों लोगों के गुस्साए भीड़ ने थाना पर हमला बोल दिया, पुलिस गाड़ियों में आग लगा दी, थाने के फाइलों और कागजातों को आग में झोंक डाला. आसपास के थाना की पुलिस और एसपी के पहुंचने के बाद मामला कंट्रोल हुआ. पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए सबसे पहले अफवाह को दूर किया और बताया कि आरोपी मोहसीन जिन्दा हैं और वह बारसोई रेफरल अस्पताल में भर्ती है.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
इस मामले को एसपी आदित्य कुमार ने बताया कि कानून अपना काम कर रहा है. इस मामले में जो भी आरोपी होंगे उनके उपर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पूरे मामले का अनुसंधान कर रही है.