कटिहार: जिले में 13 वर्षीय बच्ची की हत्या करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने पहले बेरहमी से बच्ची की हत्या की और फिर उसे फंदे से लटका दिया, जिससे घटना को आत्महत्या का रूप दिया जा कें. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज कर अनुसंधान शुरू कर दी हैं.
बच्ची की मौत
यह घटना जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मरघिया हाकिम टोला इलाके की हैं. 13 वर्षीय मासूम जन्नत खातून का शव उसके घर में फंदे से झूलता पाया गया. इस मामले को लेकर बताया गया कि पीड़िता शनिवार सुबह 10 बजे से अपने घर से गायब थी. वहीं बच्ची की खोज के लिए उसके परिजन लगे हुए थे.
घर में लटका मिला शव
जब पीड़िता परिजन बच्ची को ढूंढकर घर लौटे तो, मासूम का शव उसके घर में फंदे से झूलता पाया गया. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पीड़िता की मां आयशा खातून के बयान पर उसके पड़ोसी मो. उस्मान समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.ॉ
गले पर नहीं कोई निशान
एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि पुलिस ने तत्काल सस्पेक्टेड डेथ की प्राथमिकी दर्ज की हैं. इस मामले में मृतक बच्ची की गले पर कोई निशान नहीं हैं. लिहाजा पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ अनुसंधान की कार्रवाई तेज कर दी हैं.