ETV Bharat / state

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से मासूम की मौत, दवा का ओवरडोज बना कारण - झब्बू टोला

परिजनों ने बताया कि शाहबाज को बीते दो तीन दिनों से तेज बुखार था. आनन-फानन में डॉक्टर ने मासूम को 500 एमजी की जगह 1000 एमजी का इंजेक्शन लगा दिया. जिससे चंद मिनटों बाद ही उसकी मौत हो गई.

katihar
katihar
author img

By

Published : Jun 3, 2020, 8:40 AM IST

कटिहारः जिले में झोलाछाप डॉक्टर की गतली से एक मासूम की मौत हो गई. मामला अमदाबाद थाना क्षेत्र के झब्बू टोला गांव का है. जहां 12 वर्षीय शाहबाज अली की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

'दवा के ओवरडोज से मौत'
परिजनों ने बताया कि शाहबाज को बीते दो तीन दिनों से तेज बुखार था. शहर की लम्बी दूरी को देखते हुए वे लोग बच्चे को गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर फारुख आलम के पास इलाज के लिए लेकर गए. लेकिन फिर भी उसका बुखार कम नहीं हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने मासूम को 500 एमजी की जगह 1000 एमजी का इंजेक्शन लगा दिया. जिससे चंद मिनटों बाद ही उसकी मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

कटिहारः जिले में झोलाछाप डॉक्टर की गतली से एक मासूम की मौत हो गई. मामला अमदाबाद थाना क्षेत्र के झब्बू टोला गांव का है. जहां 12 वर्षीय शाहबाज अली की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई.

'दवा के ओवरडोज से मौत'
परिजनों ने बताया कि शाहबाज को बीते दो तीन दिनों से तेज बुखार था. शहर की लम्बी दूरी को देखते हुए वे लोग बच्चे को गांव के ही झोलाछाप डॉक्टर फारुख आलम के पास इलाज के लिए लेकर गए. लेकिन फिर भी उसका बुखार कम नहीं हुआ. जिसके बाद आनन-फानन में डॉक्टर ने मासूम को 500 एमजी की जगह 1000 एमजी का इंजेक्शन लगा दिया. जिससे चंद मिनटों बाद ही उसकी मौत हो गई.

देखें रिपोर्ट

छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.