ETV Bharat / state

मोमबत्ती की लौ से फैली आग ने मचाया कहर, घर में सो रहे 3 बच्चों समेत 1 महिला की मौत - 1 woman including 3 children died due to fire

कटिहार के एक गांव में उस समय मातम पसर गया, जब एक घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से घर में सोए तीन बच्‍चों की मौत हो गई. जबकि एक महिला की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई.

Katihar
मोमबत्ती बनी काल, 3 बच्चों समेत 1 महिला की मौत
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 11:11 AM IST

कटिहार: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं. मामला कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर गांव का है. जहां देर रात आग से झुलसकर तीन बच्चे समेत एक महिला की मौत हो गई.

3 बच्चों समेत 1 महिला की मौत
बताया जा रहा है कि बिजली नहीं होने के कारण मोमबत्ती जलाई थी जो जली हुई छूट गई. मोमबत्ती से आग पूरे घर में फैल गई. आग बढ़ता देख आसपास के ग्रामीण मदद के लिये दौड़े, लेकिन तब तक 3 मासूम की मौत हो चुकी थी. जबकि, अन्य झुलसों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की मौत हो गयी.

देखें रिपोर्ट.

इलाके में फैली सनसनी
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय और आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इलाके में मातम का माहौल
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है.

कटिहार: जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां घर में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल हैं. मामला कटिहार के आबादपुर थाना क्षेत्र के शिवानंदपुर गांव का है. जहां देर रात आग से झुलसकर तीन बच्चे समेत एक महिला की मौत हो गई.

3 बच्चों समेत 1 महिला की मौत
बताया जा रहा है कि बिजली नहीं होने के कारण मोमबत्ती जलाई थी जो जली हुई छूट गई. मोमबत्ती से आग पूरे घर में फैल गई. आग बढ़ता देख आसपास के ग्रामीण मदद के लिये दौड़े, लेकिन तब तक 3 मासूम की मौत हो चुकी थी. जबकि, अन्य झुलसों को इलाज के लिए कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक महिला की मौत हो गयी.

देखें रिपोर्ट.

इलाके में फैली सनसनी
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी अमर कुमार राय और आबादपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.

इलाके में मातम का माहौल
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.