कटिहारः जिले में एक भीषण सड़क हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि करीब आधा दर्जन घायल हुए हैं. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
कुरसेला थाना क्षेत्र का मामला
घटना कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली दुर्गा स्थान चौक के पास हुई. जहां ट्रक चालक मवेशी को बचाने के चक्कर में संतुलन खो दिया और सड़क किनारे खड़ी हाइवा में टक्कर मार दी. जिसके बाद पीछे से आ रही कार ट्रक से टकरा गई. घटना में ट्रक के चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि कार करीब सवार 4 लोगों को मामूली चोटें आई हैं.
ट्रक के खलासी की मौत
स्थानीय लोगों ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी सहित कार सवारों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्राइवर और खलासी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पातल रेफर कर दिया. जहां ले जाने क्रम में खलासी की मौत हो गई. जबकि ड्राइवर का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक और खलासी मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. दोनों रिश्ते में चाचा और भतीजा लगते थे.
जांच में जुटी पुलिस
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि एनएच पर हुई दुर्घटना में घायलों का इलाज कराया जा रहा है. मृतक के परिजन पहुंच चुके हैं. उन्हें शव सौंप दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.