कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में दशहरा पर सड़क दुर्घटना (Road accident in Kaimur on Dussehra) में घायल हुए युवक की मौत हो गई है. शिवों गांव मेला के पास सड़क हादसे में घायल युवक का वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का आज भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि मृतक भभुआ थाना क्षेत्र के शिवों गांव निवासी विजय पासवान का 27 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार था.
पढ़ें-छपरा में मूर्ति विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर पलटा, दर्जनों श्रद्धालु घायल
अज्ञात वाहन ने मारी थी टक्कर: युवक दशहरा पर्व के दिन मेला घुमकर घर के लिए पैदल जा रहा था, तभी मेला के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन के जोरदार टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया था, युवक का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज किया गया जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बनारस ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. घायल व्यक्ति की इलाज के दैरान आज बनारस में मौत हो गई है.
मृतक के परिजनों की मुआवजे की मांग: वाराणसी में युवक की मौत के बाद परिजनों द्वारा भभुआ थाना की पुलिस को सूचना दी गई. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल में लाया गया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा के तहत सरकारी मुआवजे की मांग की है. इस घटना से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.
"युवक 5 अक्टूबर की शाम 7:30 शिवों गांव मेला के पास से सड़क पर पैदल घर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से ठोकर मार दी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आज वाराणसी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. हमलोग यहां सदर अस्पताल भभुआ में उसका पोस्टमार्टम कराने आए हैं."- राम बृक्ष पासवान, मृतक का परिजन
पढ़ें-सिवान में हाथ में पटाखा फटने से युवक की मौत, विसर्जन के दौरान हुआ हादसा