कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर जिले में बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल (Youth Injured Due To Electrocution) हो गया है. घटना जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के गांव की है. यहां युवक अपने घर के पहले तल्ले के छत पर सोया हुआ था. जब युवक नींद से उठा और दोनों हाथ ऊपर किया तो तार के संपर्क में आ गया. जिस के कारण युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें - पटना: करंट लगने से शादीशुदा दो सगी बहनों की मौत, हादसे का जिम्मेदार मिस्त्री फरार
घायल युवक की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के गड़के गांव निवासी दीना प्रसाद चौरसिया के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल कुमार अपने घर के पहले तल्ले पर सोया हुआ था. जहां जगने के बाद बाहर निकल कर छत पर अंगड़ाई लेने के दौरान दोनों हाथ ऊपर हो गया. जिसके कारण तार के संपर्क में आ गया.
वहीं, जब पड़ोसी ने देखा तो डंडे से बिजली के तार पर झटका मारा, तब जाकर युवक छत पर वापस गिर पड़ा. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भर्ती कराया है. जहां युवक का इलाज चल रहा है.
स्थानीय साधु जायसवाल ने बताया कि गड़के गांव में 10 से 15 घर के बीच बिजली विभाग का 33 हजार वोल्टेज का नंगा तार गया हुआ है. जो कभी-कभी छत के पहले तल्ले पर जाने के बाद बिजली के तार में विद्युत रहने पर अपनी तरफ खींचता है. बहुत पहले से ही बिजली का तार का खंबा क्षतिग्रस्त है. जिससे आगे भी ऐसे हादसे हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले कई बार बिजली विभाग को तार हटाने को लेकर सूचना भी दी गई है, लेकिन बिजली विभाग के द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें - जहानाबाद में करंट लगने से एक की मौत, परिजनों ने की विभागीय लापरवाही की शिकायत