कैमूर: चैनपुर थाना अंतर्गत मंगलवार की रात बालू पर फिसलने के कारण एक बाइक पर सवार दो लोग दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है. मृतक की पहचान ग्राम तिवई के निवासी स्वर्गीय बहादुर राम के 28 वर्षीय पुत्र अशर्फी राम के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: बिहार : कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में टक्कर, 8 लोगों की दर्दनाक मौत
पोस्टमार्टम के लिए भेज गया शव
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि एक अन्य घायल युवक लालबाबू राम पिता बुद्धू राम ग्राम सुरहा थाना चांद को इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे भी भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में मैट्रिक परीक्षा देकर लौट रही 4 छात्रा की मौत
नशे में थे दोनों युवक
चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि मृतक ग्राम तिवई का निवासी है. जिसका नाम अशर्फी राम उम्र 28 वर्ष बताया गया है. दोनों युवक नशे में थे. पूछताछ के दौरान घायल युवक लालबाबू राम ने बताया कि उन्होंने ताड़ी का सेवन किया था. जबकि बाइक चालक अशर्फी राम शराब के नशे में था. वहीं युवक की मौत परिजनों में कोहराम मच गया.