कैमूर: कैमूर जिले के कुछीला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबेपुर गांव निवासी स्वर्गीय शिवनारायण राम के पुत्र 20 वर्षीय गोविंद राम का संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया.
सड़क हादसे में मौत की आशंका: घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई है. वहीं इस संदर्भ में कोटा पंचायत समिति सदस्य सुनील सिंह ने बताया कि मृतक अपने घर से चार दिन पहले निकला हुआ था, जो सिसोढ़ा के राइस मिल पर अपने जीजा के साथ पोलदारी का काम करता था. 3 दिसंबर को सुबह अपने घर चौबेपुर के लिए निकला, लेकिन मोहनिया पुलिस ने भर्खर रोड में उसकी डेड बॉडी बरामद की.
आधार कार्ड से शव की पहचान: बताया गया कि युवक के जेब में पड़े उसके आधार कार्ड के आधार पर मोहनिया थाना की पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के द्वारा शव की पहचान की गई. बेटे की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"पुलिस द्वारा पंचनामा दर्ज कर भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मौत किन कारणों की वजह से हुई है, यह पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच-पड़ताल कर रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा."- सुनील कुमार, पंचायत समिति सदस्य, कोटा
पढ़ें: कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत