कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान ग्राम दुबे के सरैया के निवासी 22 वर्षीय नीतीश कुमार यादव के रूप में हुई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक गांव के ही किसी व्यक्ति के ट्रैक्टर पर ड्राइविंग का कार्य करता था. बालू से लदे ट्रैक्टर को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की बालू के नीचे दबकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कैमूर: अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस
बालू में दबकर युवक की मौत
बताया जा रहा है कि किसी स्थानीय व्यक्ति के द्वारा ट्रॉली पर लिखे नंबर पर फोन करके ट्रॉली पलटने की सूचना दी गई. जिसके बाद इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को मिली. आनन-फानन में लोग कुदरा के सकरी पहुंचे और ट्रॉली को सीधा किया जाने लगा. बालू हटाने के क्रम में नीतीश यादव का शव बरामद हुआ. शव बरामद होने की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया.
परिजनों में मचा कोहराम
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था. जिसका विवाह अभी नहीं हुआ था. पारिवारिक स्थिति कमजोर थी. जिस वजह से ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार के सदस्यों के भरण पोषण में सहयोग करता था. अचानक हुए इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.