कैमूर: जिले के भभुआ में मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी 29 वर्षीय महेंद्र कुमार बताया गया है. जो मोहनिया में सोनाटा फाइनेंस में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- कैमूर: बाइक सवाड़ ने मारी CRPF जवान को टक्कर, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
सड़क हादसे में युवक की मौत
वहीं, मोहनियां थाना क्षेत्र के दादर गांव में समूह की मीटिंग कर बाइक से ऑफिस के लिए मोहनिया लौट रहे थे. तभी दादर गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, आसपास के लोगों ने देखा तो उसके पॉकेट से सेल फोन निकालकर कॉल किया.
पुलिस जांच में जुटी
सोनाटा फाइनेंस में काम कर रहे लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना की जानकारी लेते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भभुआ में भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.