कैमूर: बिहार के कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) अंतर्गत अमांव पंचायत में मंगलवार की रात एक मजदूर की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Lynching in Kaimur) कर दी गयी. यह घटना उस समय हुई जब साहे-बाहे गांव के निवासी रामचंद्र बिंद ईंट-भट्ठे से लौट रहे थे. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस हत्या से आक्रोशित लोगों ने बुधवार को सड़क जाम दिया. वे दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पर अड़ गये. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- कटिहार में चरचराकर टूटा डिप्टी CM का मंच, आयी चोट, जानिये क्या है पूरा मामला
मृतक की पत्नी गुलाबी देवी बताया गया कि उनके पति दोनों पैरों से दिव्यांग थे. दुर्गावती स्थित एक ईंट भट्टे पर वह मेठ का कार्य करते थे. वह अमांव एवं ग्राम साहे-बाहे से मजदूरों को ईट-भट्टे पर ले जाकर कार्य करवाते थे और खुद भी कार्य करते थे. पूर्व से कुछ विवाद चल रहा था. इसे लेकर ऋषि बिंद ने मोबाइल पर फोन कर गाली-गलौज की थी. इसके बाद मेरे पति ने उन्हें दोबारा फोन नहीं करने को लेकर हिदायत दी थी.
मजदूरों का मेहनताना देने के लिए उनके मालिक ने उन्हें 50 हजार रुपए दिए थे. वह हाटा बाजार खरीदारी के उपरांत घर लौट रहे थे. जब गांव पहुंचे तो रास्ते में थानेदार बिंद के दरवाजे पर ऋषि बिंद मिल गया. जिसके बाद वंशीधर बिंद और ऋषि बिंद दोनों के पिता थानेदार बिंद एवं लीलावती देवी पति वंशी बिंद एवं राधिका देवी पति थानेदार बिंद ने पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. पति के साथ मारपीट करते देख वह उन्हें छुड़ाने पहुंची तो उन लोगों के द्वारा उनके साथ भी मारपीट की गयी. उनलोगों ने उनके पति के पिटाई की जिससे उनकी मौत हो गयी.
जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं परिजनों के द्वारा बुधवार की दोपहर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. एसपी के निर्देश पर तत्काल भभुआ थाना, चांद थाना एवं चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को मुआवजा देने का आश्वासन देकर जाम को हटवाया.
इस संबंध में चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष रामरतन पंडित ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया. कुछ समय के लिए लोगों ने सड़क जाम भी कर दिया गया था, जिसे हटवा दिया गया है. इस मामले में चार नामजद एवं कुछ अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिसमें कार्रवाई करते हुए एक को गिरफ्तार किया गया है और अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- 'घमंडी हो गए हैं तेजस्वी', मामा सुभाष यादव का बड़ा बयान