कैमूर(भभुआ): भभुआ सदर अस्पताल में बांध्यकरण कराने के लिए महिलाएं पहुंची हुईं थीं. लेकिन बांध्यकरण नहीं हुआ. जिसकी वजह से महिलाएं आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगी.
नहीं हुआ महिलाओं का बंध्याकरण
महिलाओं ने बताया कि पीएचसी या सदर अस्पताल में बंध्याकरण कराने लिए सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. महिलाओं ने बताया कि सुबह से सभी महिलाएं बिना खाए पिये अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आयी हुईं हैं, लेकिन इनका बंध्याकरण नहीं हुआ और अस्पताल की ओर से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ीः महादलित टोला में अब तक नहीं बना शौचालय, परेशान हैं ग्रामीण
35 महिलाओं से लिया गया फॉर्म
महिलाओं ने बताया कि 35 महिलाओं का बंध्याकरण करने के लिए फार्म लिया गया है. लेकिन एक भी महिलाओं का बंध्याकरण नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी सदर अस्पताल भभुआ में 10 महिलाएं मौजूद हैं. इसके बावजूद सीएस या अस्पताल के मैनेजर की ओर से बांध्याकरण करने के लिए किसी भी तरह का आश्वासन नहीं दिया गया है.