ETV Bharat / bharat

बीजेपी के कोर एजेंडे में बिहार, पीएम नरेंद्र मोदी 3 दिन में 2 बार आएंगे बिहार

पीएम नरेंद्र मोदी तीन दिन में 2 बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं. उनके इस दौरे के क्या हैं मायने जानने के लिए पढ़ें-

ETV Bharat
पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2024, 9:20 PM IST

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के दरभंगा में एम्स निर्माण का शिलान्यास करने 13 नवंबर को बिहार आएंगे. दरभंगा में ही कार्यक्रम है. उसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ठीक 2 दिन बाद यानी 15 नवंबर को जमुई में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन के अंदर 2 कार्यक्रम बिहार की सियासी हलचल बढ़ा दिया है. दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को 2025 विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भाजपा के कोर एजेंडा में बिहार है और इसलिए भाजपा के दिग्गज नेता बिहार का दौरा शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा के कई मायने हैं और इसे विरोधी दल के नेता भी समझते हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

पीएम का मैराथन बिहार दौरा : 13 नवंबर को जब प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे और हजारों करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे तो उसी दिन झारखंड में पहले पेज का चुनाव होगा. बिहार में भी चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होगा. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उसकी तैयारी भी चल रही है तो प्रधानमंत्री का यह दौरा सबको एक दूसरे से कनेक्ट कर रहा है. ठीक इसके दूसरे दिन प्रधानमंत्री जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

बिहार और झारखंड एक साथ निशाना : झारखंड में दूसरे पेज का चुनाव 20 नवंबर को है, उससे पहले प्रधानमंत्री का जमुई के इलाके में, जो आदिवासी बहुल इलाका है वहां, कार्यक्रम हो रहा है. इसके माध्यम से भी एक मैसेज देने की कोशिश आदिवासियों के बीच होगी. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान भी रहेंगे.

कोर एजेंडे में बिहार : बिहार में अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छठ जैसे महापर्व के मौके पर आए थे. नीतीश कुमार के साथ स्टीमर में बैठकर उन्होंने पटना के गंगा घाटों पर हो रहे छठ का नजारा भी देखा और एक तरह से उन्होंने भी मैसेज देने की कोशिश की. सबसे बड़ी बात की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे और जेपी नड्डा के साथ भी दिखे थे तो नीतीश कुमार को साथ लेकर बीजेपी चल रही है, क्योंकि बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

बिहार पर मेहरबान हुए पीएम मोदी : राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कोर एजेंडा में अब बिहार है, क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव है. बीजेपी हर हाल में इसे जीतना चाहेगी. इसलिए पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री का लगातार दौरा होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम के दौरे पर जेडीयू : बीजेपी के नेता कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का लगाव बिहार से है. इसलिए बिहार को विशेष पैकेज लगातार दे रहे हैं. जहां तक 2025 के चुनाव की बात है, तो हम लोग हर चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं. जदयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि जब प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री तो मौजूद रहेंगे ही. मुख्यमंत्री ने ही विकास का काम बिहार में किया है. प्रधानमंत्री अब उस काम को आगे बढ़ाने में अपनी ताकत लगा रहे हैं, तो यह बिहार के लिए एक अच्छी बात है.

विपक्ष की बेचैनी : प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्षी खेमे में बेचैनी है. क्योंकि जिस दिन आ रहे हैं प्रधानमंत्री 13 नवंबर को उस दिन बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. साथ ही मिथिलांचल में पहले से ही महागठबंधन की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. प्रधानमंत्री के दौरे से महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ेंगी, लेकिन आरजेडी प्रवक्ता प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि आने-जाने में कहां रोक है, लेकिन जब आ रहे हैं उनको बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

बिहार को 2 दिन में कई तोहफा : दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1264 करोड़ की लागत से एम्स निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे. 10000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा देंगे, जिसमें दरभंगा को तीसरे रेलवे स्टेशन का तोहफा शामिल है और सीमांचल की सड़क और अन्य योजना शामिल है.

जमुई दौरे से झारखंड तक संदेश : जमुई में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे और बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होंगे बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भी करेंगे, इसके तहत देश भर में 63000 आदिवासी गांव को 80000 करोड़ का पैकेज दिया गया है. जनजातीय लोगों की प्रदर्शनी का जायजा लेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने
पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने (ETV Bharat)

गढ़ को मजबूत रखने की तैयारी : प्रधानमंत्री की दरभंगा और जमुई की यात्रा को लेकर क्यों चर्चा हो रही है? मिथिलांचल और सीमांचल में 85 विधानसभा सीट है. 2020 में सीमांचल और मिथिलांचल के कारण ही महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई थी. बीजेपी इन इलाकों में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाह रही है. जमुई का इलाका आदिवासी बहुल इलाका है. इस इलाके में कार्यक्रम कर झारखंड को भी मैसेज देने की कोशिश हो रही है, क्योंकि पांच दिन बाद 20 नवंबर को दूसरे फेज का वहां चुनाव होना है. साथ ही जमुई सुरक्षित सीट है. तो बिहार के आदिवासी और दलित वर्ग को भी मैसेज देने की कोशिश भी होगी.

2025 के लिए प्रधानमंत्री की तैयारी : बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर ही अब तक बिहार को साधते रही है. 2015 में भाजपा अकेले दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ी, लेकिन सफलता नहीं मिली. 2020 में नीतीश कुमार साथ थे, लेकिन चिराग पासवान के कारण जदयू को बहुत नुकसान हुआ और इसी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने पाला भी बदल लिया. 17 महीने राजद के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार भी चलाई, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश पाला बदलकर फिर से NDA में आ गए और लोकसभा का चुनाव बीजेपी के साथ लड़े.

नीतीश और मोदी दिखेंगे एकसाथ : एनडीए को नीतीश कुमार ने 40 में से 30 सीट दिलाई भी और यही कारण है कि भाजपा ने विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा कर दी. बिहार की लड़ाई इस बार इसलिए कठिन है, क्योंकि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं और पहले से अपनी ताकत दिखा रहे हैं. यादव और मुस्लिम वोट बैंक उनके साथ हैं. मुकेश सहनी भी उनके साथ हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने भी पार्टी बना ली है. पूरी ताकत के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. यही कारण है कि बीजेपी शुरू से ही अपनी ताकत बिहार में लगा रही है. सबसे बड़ी बात कि जमुई के कार्यक्रम में नीतीश के साथ चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे तो प्रधानमंत्री एनडीए की एकजुटता भी दिखाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिथिलांचल के दरभंगा में एम्स निर्माण का शिलान्यास करने 13 नवंबर को बिहार आएंगे. दरभंगा में ही कार्यक्रम है. उसकी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ठीक 2 दिन बाद यानी 15 नवंबर को जमुई में बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिन के अंदर 2 कार्यक्रम बिहार की सियासी हलचल बढ़ा दिया है. दोनों कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को 2025 विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भाजपा के कोर एजेंडा में बिहार है और इसलिए भाजपा के दिग्गज नेता बिहार का दौरा शुरू कर दिए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरा के कई मायने हैं और इसे विरोधी दल के नेता भी समझते हैं.

पीएम मोदी का बिहार दौरा (ETV Bharat)

पीएम का मैराथन बिहार दौरा : 13 नवंबर को जब प्रधानमंत्री दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे और हजारों करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे तो उसी दिन झारखंड में पहले पेज का चुनाव होगा. बिहार में भी चार विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होगा. बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. उसकी तैयारी भी चल रही है तो प्रधानमंत्री का यह दौरा सबको एक दूसरे से कनेक्ट कर रहा है. ठीक इसके दूसरे दिन प्रधानमंत्री जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां पर बिरसा मुंडा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

बिहार और झारखंड एक साथ निशाना : झारखंड में दूसरे पेज का चुनाव 20 नवंबर को है, उससे पहले प्रधानमंत्री का जमुई के इलाके में, जो आदिवासी बहुल इलाका है वहां, कार्यक्रम हो रहा है. इसके माध्यम से भी एक मैसेज देने की कोशिश आदिवासियों के बीच होगी. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार के साथ चिराग पासवान भी रहेंगे.

कोर एजेंडे में बिहार : बिहार में अभी हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा छठ जैसे महापर्व के मौके पर आए थे. नीतीश कुमार के साथ स्टीमर में बैठकर उन्होंने पटना के गंगा घाटों पर हो रहे छठ का नजारा भी देखा और एक तरह से उन्होंने भी मैसेज देने की कोशिश की. सबसे बड़ी बात की प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे और जेपी नड्डा के साथ भी दिखे थे तो नीतीश कुमार को साथ लेकर बीजेपी चल रही है, क्योंकि बीजेपी ने पहले ही घोषणा कर दिया है कि 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.

बिहार पर मेहरबान हुए पीएम मोदी : राजनीतिक विशेषज्ञ भोलानाथ का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कोर एजेंडा में अब बिहार है, क्योंकि बिहार में अगले साल चुनाव है. बीजेपी हर हाल में इसे जीतना चाहेगी. इसलिए पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री आ रहे हैं. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री का लगातार दौरा होगा.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

पीएम के दौरे पर जेडीयू : बीजेपी के नेता कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री का लगाव बिहार से है. इसलिए बिहार को विशेष पैकेज लगातार दे रहे हैं. जहां तक 2025 के चुनाव की बात है, तो हम लोग हर चुनाव के बाद दूसरे चुनाव की तैयारी में लग जाते हैं. जदयू एमएलसी और नीतीश कुमार के नजदीकी संजय गांधी का कहना है कि जब प्रधानमंत्री आ रहे हैं तो मुख्यमंत्री तो मौजूद रहेंगे ही. मुख्यमंत्री ने ही विकास का काम बिहार में किया है. प्रधानमंत्री अब उस काम को आगे बढ़ाने में अपनी ताकत लगा रहे हैं, तो यह बिहार के लिए एक अच्छी बात है.

विपक्ष की बेचैनी : प्रधानमंत्री के दौरे से विपक्षी खेमे में बेचैनी है. क्योंकि जिस दिन आ रहे हैं प्रधानमंत्री 13 नवंबर को उस दिन बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. साथ ही मिथिलांचल में पहले से ही महागठबंधन की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. प्रधानमंत्री के दौरे से महागठबंधन की मुश्किलें और बढ़ेंगी, लेकिन आरजेडी प्रवक्ता प्रधानमंत्री के दौरे पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कि आने-जाने में कहां रोक है, लेकिन जब आ रहे हैं उनको बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला?

बिहार को 2 दिन में कई तोहफा : दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1264 करोड़ की लागत से एम्स निर्माण कार्य की शुरुआत करेंगे. 10000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का तोहफा देंगे, जिसमें दरभंगा को तीसरे रेलवे स्टेशन का तोहफा शामिल है और सीमांचल की सड़क और अन्य योजना शामिल है.

जमुई दौरे से झारखंड तक संदेश : जमुई में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे और बिरसा मुंडा जयंती समारोह में शामिल होंगे बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत भी करेंगे, इसके तहत देश भर में 63000 आदिवासी गांव को 80000 करोड़ का पैकेज दिया गया है. जनजातीय लोगों की प्रदर्शनी का जायजा लेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे.

पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने
पीएम मोदी के बिहार दौरा के मायने (ETV Bharat)

गढ़ को मजबूत रखने की तैयारी : प्रधानमंत्री की दरभंगा और जमुई की यात्रा को लेकर क्यों चर्चा हो रही है? मिथिलांचल और सीमांचल में 85 विधानसभा सीट है. 2020 में सीमांचल और मिथिलांचल के कारण ही महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई थी. बीजेपी इन इलाकों में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाह रही है. जमुई का इलाका आदिवासी बहुल इलाका है. इस इलाके में कार्यक्रम कर झारखंड को भी मैसेज देने की कोशिश हो रही है, क्योंकि पांच दिन बाद 20 नवंबर को दूसरे फेज का वहां चुनाव होना है. साथ ही जमुई सुरक्षित सीट है. तो बिहार के आदिवासी और दलित वर्ग को भी मैसेज देने की कोशिश भी होगी.

2025 के लिए प्रधानमंत्री की तैयारी : बीजेपी नीतीश कुमार को साथ लेकर ही अब तक बिहार को साधते रही है. 2015 में भाजपा अकेले दम पर विधानसभा का चुनाव लड़ी, लेकिन सफलता नहीं मिली. 2020 में नीतीश कुमार साथ थे, लेकिन चिराग पासवान के कारण जदयू को बहुत नुकसान हुआ और इसी से नाराज होकर नीतीश कुमार ने पाला भी बदल लिया. 17 महीने राजद के साथ बिहार में महागठबंधन की सरकार भी चलाई, लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नीतीश पाला बदलकर फिर से NDA में आ गए और लोकसभा का चुनाव बीजेपी के साथ लड़े.

नीतीश और मोदी दिखेंगे एकसाथ : एनडीए को नीतीश कुमार ने 40 में से 30 सीट दिलाई भी और यही कारण है कि भाजपा ने विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने की घोषणा कर दी. बिहार की लड़ाई इस बार इसलिए कठिन है, क्योंकि तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं और पहले से अपनी ताकत दिखा रहे हैं. यादव और मुस्लिम वोट बैंक उनके साथ हैं. मुकेश सहनी भी उनके साथ हैं. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने भी पार्टी बना ली है. पूरी ताकत के साथ विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. यही कारण है कि बीजेपी शुरू से ही अपनी ताकत बिहार में लगा रही है. सबसे बड़ी बात कि जमुई के कार्यक्रम में नीतीश के साथ चिराग पासवान भी मौजूद रहेंगे तो प्रधानमंत्री एनडीए की एकजुटता भी दिखाने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.