कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के में स्थित विश्व विख्यात हरसू ब्रह्म धाम मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन सोमवार को भारी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान एक महिला का सोने का चेन और दूसरी महिला का चेन और पर्स गायब होने से हड़कंप मच गया.
50 हजार रुपये की चेन पर हाथ साफ
इस मामले को लेकर दोनों महिलाओं ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है. प्रथम मामले में वाराणसी की निवासी साधना मिश्रा ने पूजा के दौरान उच्चकों के माध्यम से सोने की चेन खींच लेने की बात बताते हुए आवेदन दर्ज कराई है. इसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई गई है.
चेन समेत कई सामान उड़ाया
दूसरा मामला भभुआ वार्ड संख्या-13 के निवासी अजय पांडे के माध्यम दर्ज कराया गया है. इसमें उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी अंबु पांडे की गोल्डेन चेन, पांच हजार रुपये और इनका वोटर आईडी कार्ड, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड गायब हुआ है. चैनपुर हरसू ब्रह्म धाम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए एएसआई दिवाकर गिरी के नेतृत्व में 10 महिला कॉन्स्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके साथ ही मंदिर कैंपस के अंदर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. इसके बावजूद भी लगातार चेन स्नैचिंग का मामला सामने आ रहा है.
पिछले साल भी आए थे कई मामले
पिछले वर्ष भी नवरात्रि के समय दर्जनों चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया था. इस संबंध में हरसू ब्रह्म धाम समिति के सचिव कैलाश पति त्रिपाठी ने बताया कि चेन स्नैचिंग से संबंधित घटना घटित हुई है. पुलिस मामले की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज को देखना चाहेगी तो, उन्हें दिखाया जाएगा.