कैमूर: विज्ञान युग में भी अंधविश्वास जिंदा है. ताजा मामला कैमूर के भभुआ थाना अंतर्गत रूपपुर का है. यहां एक युवती पर उसके रिश्तेदारों ने भूत का आरोप लगाते हुए मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक रूपपुर निवासी कमलेश प्रसाद और उनकी पत्नी कंचन देवी ने अपने रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी को भूत-प्रेत बताकर उसे परेशान किया जा रहा है. दरअसल, उसके चचेरे ससुर का तबियत आए दिन खराब रहती है. ऐसे में वे कंचन देवी को दोषी मानते हैं.
मामले पर बुलाई गई पंचायत
मामले को लेकर परिवार वालों ने पंचायत बुलाई. पंचायत में दोनों तरफ के ओझा, मुखिया, भूतपूर्व मुखिया सहित परिवार वाले शामिल हुए. पंचायत में महिला पर 7 भूतों को भेजने का आरोप लगाया गया. जिसके बाद मामला शांत हुआ और सभी लोग घर लौट गए. लेकिन, पंचायत खत्म होने के बाद रिश्तेदारों ने महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी और भूतों को वापस लेने के लिए दबाव देने लगे. तंग आकर महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई.
एसपी ने दिए कार्रवाई के आदेश
महिला के आवेदन पर एसपी दिलनवाज अहमद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर का आदेश जारी किया. मामले की जांच की जिम्मेदारी भभुआ थानाध्यक्ष को सौंपी गई है. मौके पर एसपी ने आमलोगों से अपील की है कि वे इस तरह के अंधविश्वास में न फंसे.