कैमूर: मौसम विभाग ने बिहार में अलर्ट जारी कर दिया है. कल से ही मौसम में बदलाव आया है. आज सुबह से जिले में मौसम ने करवट ले ली है और बूंदा-बांदी हो रही है. जिससे ठंड बढ़ गयी है और दिन में ही लोगों को गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ रही है.
लोगों को हो रही परेशानी
बारिश होने की वजह से जिले में ठंड का असर दिखने लगा है. लोग बाहर तो निकल रहे हैं, लेकिन सिर्फ जरूरी कार्य से. वहीं आज वन विभाग की परीक्षा भी है. जिसको लेकर परीक्षार्थी दूसरे जिलों से आ रहे हैं. उन्हें काफी कठिनाई हो रही है.
अलाव की नहीं हुई व्यवस्था
छात्रों का कहना है कि मौसम कल से ही बदला हुआ है और जिला प्रशासन को इसको लेकर जानकारी भी है. ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन को चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करना चाहिए थी.