कैमूर: जिले में लगातार हो रही बारिश से मोहनिया अनुमंडल के प्रखंड कार्यालय में लगभग एक फीट तक पानी भर गया है. बारिश में अंचल कार्यालय और आईसीडीएस कार्यालय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
लगातार बारिश से शनिवार को पूरा कार्यालय परिसर जलमग्न हो गया. आलम यह है कि पूरे परिसर में पानी फैलने से बाढ़ जैसा नजारा दिख रहा है. इसलिए परिसर प्रखंड और अंचल कार्यालयों में आने-जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'लगातार बारिश की वजह से जलजमाव'
बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि लगातार बारिश की वजह से जलजमाव हुआ है. नगर परिषद से जल निकासी के लिए बात किया जा रहा है. वरीय पदाधिकारियों को भी सुचना दे दी गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश रुकने के बाद कार्रवाई करने के साथ ही आगे इस मसले का स्थाई समाधान भी निकाला जाएगा.
'सीडीपीओ ऑफिस हुआ सीओ कार्यालय में शिफ्ट'
दूसरी तरफ सीडीपीओ कार्यालय में जलजमाव होने के कारण सीडीपीओ ऑफिस को सीओ कार्यालय में शिफ्ट कर चलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए सीडीपीओ निरुबाला देवी ने बताया कि ऑफिस में जलजमाव के कारण सीओ ऑफिस में काम किया जा रहा है.