कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाटा के वार्ड संख्या 12 ग्राम करवनियां में एक युवक की मौत मारपीट के कारण हो जाने की बात बताई जा रही है. मृतक युवक ग्राम करवनियां के ही निवासी रामजी प्रजापति के 26 वर्षीय पुत्र बलवंत प्रजापति बताए गए हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
शराब के नशे में पहुंचे घर
मृतक के भाई लालमुनी प्रजापति करवनियां वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य भी हैं. उन्होंने बताया कि गांव के कुछ लोग रात के समय शराब के नशे में लगभग नौ के करीब इनके भाई बलवंत प्रजापति को पहुंचाया. उस समय बलवंत प्रजापति अत्यधिक नशे में था. घरवालों ने उन्हें सुला दिया. रात के करीब 2 बजे, जब उनकी पत्नी उनके पास पहुंची और जगाने का प्रयास किया, तो बलवंत प्रजापति के शरीर में हलचल ना देखकर उन्हें संदेह हुआ.
गला दबाने का निशान
इसके बाद घर के लोगों ने शोर मचाया और तत्काल उन्हें एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत बताया. इसके बाद सभी लोग शव को लेकर घर चले आए और दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए, जिसके बाद घर के ही कुछ सदस्यों से जानकारी मिली कि रात के पहर कुछ लोगों ने इनके भाई के साथ मारपीट की थी. जब मृतक के शरीर के कपड़े को हटाकर देखा गया तो, पीठ पर लाठी से मारने के निशान और गला दबाने का निशान लोगों ने देखा.
डर से नहीं की शिकायत
मृतक के परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक रात के पहर 5 से 7 लोग मृतक को अत्यधिक नशे में और अचेत अवस्था में लेकर आए थे. घर पर पहुंचा कर चले गए. जिसमें एक को परिजनों ने पहचाना. उस दौरान मारपीट की जानकारी मिली. पिटाई के कारण ही रात के समय बलवंत प्रजापति की मौत हो गई. मृतक के परिजन ने जिन लोगों ने मारपीट की, उनके खिलाफ डर से शिकायत नहीं की.
संदिग्ध अवस्था में मृत्यु
शव का दाह संस्कार करने की तैयारी कर ली गई और शव को ले जाया जाने लगा. तब तक मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया. चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि इन्हें चौकीदार के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम करवनियां में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मृत्यु हुई है. जिसे बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दाह संस्कार के लिए ले जाए जा रहा है.
परिजनों ने नहीं दिया आवेदन
इसके बाद इनके निर्देश पर चौकीदार के माध्यम से उक्त लोगों को दाह संस्कार के लिए शव को ले जाने से मना किया गया और तत्काल मौके पर एएसआई अबू रूमान को पुलिस बल के साथ भेजा गया. इस मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया है. आवेदन देने के बाद उक्त मामले में कार्रवाई की जाएगी.
ड्राइविंग का करता था काम
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बलवंत प्रजापति अपने परिवार के खर्च के निर्वाहन के लिए ड्राइविंग का काम करता था. गांव के ही किसी व्यक्ति का पिकअप चलाता था. मृतक के कुल चार बच्चे हैं. जिनमें सबसे बड़ा एक 13 वर्षीय पुत्र है. तीन छोटी लड़कियां हैं. अचानक हुई इस घटना के बाद चारों बच्चे अनाथ हो चुके हैं. पूरा परिवार सदमे में है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अत्यंत गरीब परिवार से है. ऐसे परिवार को सरकारी सहायता मिलनी चाहिए.