कैमूर : बिहार के भभुआ में मोहनिया प्रखंड के दादर गांव में पिछले डेढ़ महीने से बत्ती गुल है. ग्रामीणों ने इसे लेकर बिजली विभाग से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इससे परेशान होकर गांव वालों ने बिजली विभाग के दफ्तर का घेराव कर दिया. गांव वालों के उग्र तेवर देखकर कर्मचारी ऑफिस छोड़कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें- Bihar News: कटिहार में पुलिस फायरिंग में 3 लोगों की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल
बिजली विभाग के दफ्तर में प्रदर्शन : पिछले डेढ़ महीने से गांव में बिजली न होने से नाराज गांव वालों ने मोहनिया बिजली विभाग पहुंचे. उनके उग्र तेवर देखकर बिजली विभाग के सभी कर्मचारी दफ्तर छोड़कर भाग गए. ग्रामीणों ने बिजली विभाग के ऑफिस में तालाबंदी कर नारेबाजी शुरू कर दी.
''हम लोग बिजली विभाग से गुहार लगाकर थक चुके हैं, लेकिन एक-दो दिन कह कर हमारी बातों को टाल दिया जा रहा है. जोकि ऐसे उमस भरी गर्मी में डेढ़ महीने से हम लोग परेशान हैं. भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और इसलिए हम लोग चाहते हैं की जब हमलोग बिजली बिल समय से देते हैं, तो हमें लाइट भी समय से चाहिए.''- स्थानीय ग्रामीण, दादर
अब सवाल ये है कि एक तरफ बिहार सरकार दावा करता है कि बिहार के हर कोने में बिजली है, लेकिन मोहनिया अनुमण्डल के दादर गांव में क्या कारण रहा कि बिजली ना मिलने से नाराज ग्रामीणों ने बिजली ऑफिस में ताला बंद कर दिया. आखिर क्या वजह थी जो गांव में डेढ़ महीने से बिजली गुल है, जोकि ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 200 से 250 तक मकान हैं, लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं.