कैमूर(भभुआ): जिले में राशन डीलर की मनमानी लगातार सामने आ रहा है. पिछले दिनों कुकराढ़ गांव के ग्रामीणों ने राशन डीलरों पर राशन नहीं देने का आरोप लगाया है. जिससे नाराज ग्रामीणों ने भभुआ एसडीएम से शिकायत की. जिस पर एसडीएम ने कहा कि समय से राशन न दिए जाने पर कोटा दूसरे डिलर को दे दिया जाएगा.
राशन डीलर कर रहे मनमानी
कोरोना लॉकडाउन में केंद्र सरकार ने छठ तक गरीबों के लिए फ्री राशन बांटने का निर्देश दिया है. वही भभुआ में राशन डीलरों मनमानी चल रही है. जिससे तंग आकर कुकराढ गांव के ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की. जिसके बाद एसडीएम ने अमल लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया है.
एसडीएम ने दिए निर्देश
वहीं भभुआ एसडीएम ने कहा कि समय से राशन न देने पर राशन डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही राशन की दुकान दूसरे डीलर के हाथों में चला जाएगा. डीलरों द्वार ऐसी हरकत करने से प्रशासन के ऊपर सवाल खड़ा हो रहा है.