कैमूर: जिले में बीजेपी कोटे से खान व भूतत्व मंत्री बृजकिशोर बिंद का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मंत्री सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. वीडिया जिले के भगवानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत दारोगा जी मंदिर का है. जहां, मंत्री चुनाव की तैयारी को लेकर ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इस दौरान मंत्री बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं.
बिना मास्क पहले और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते मंत्री वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा है. इसके अलावा बैठक का आयोजन बिना परमिशन किया गया. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर मंडल अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया गया. वायरल वीडियो में मंत्री बृजकिशोर बिंद कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान चेहरे पर न तो मास्क पहना है और ना ही गमछा रखा है.
बिना मास्क के संबोधित कर रहे हैं मंत्री
वायरल वीडियो में मंत्री बृजकिशोर बिंद ने 5 साल के अपने किये कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. मंत्री ने कार्यकर्ताओं को बूथ कमिटी के निर्माण कर चुनाव से पहले तैयारियों में जुट जाने की बात कही है. बिहार सरकार के मंत्री ही कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहें. जिस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.