कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत स्वीकृत लाभुकों के लिए वाहन मेले का आयोजन किया गया. वाहन मेले में वाहन विक्रेता एजेंसी, स्थानीय बैंक के फाइनेंसर एजेंट और स्थानीय जनप्रतिनिधी मौके पर मौजूद रहे. आयोजित वाहन मेले में 2 लाभुकों ने ई-रिक्शा वाहन की खरीदारी की.
इस संबंध में चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के अंतर्गत सातवें चरण में प्राप्त आवेदनों से योग्य 21 आवेदकों का चयन करते हुए, स्वीकृति पत्र दिया गया था. उन लाभुकों में से 15 लाभुकों द्वारा वाहन खरीद लिया गया था. 6 लाभुकों द्वारा वाहन क्रय करना था. मंगलवार को आयोजित मेले में 2 लाभुकों द्वारा वाहन खरीदा गया है.
आगामी 5 जनवरी को फिर से लगेगा वाहन मेला
वहीं 4 स्वीकृत लाभुकों द्वारा कुछ निजी कारणों से वाहन का क्रय नहीं किया जा सका. आगामी निर्धारित तिथि 5 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाले वाहन मेले में उनके द्वारा वाहन का क्रय किया जाएगा. वहीं बीडीओ ने कहा कि बचे हुए 4 लाभुकों द्वारा अगर आगामी 5 जनवरी 2021 को वाहन नहीं खरीदा जाता है तो, प्रतीक्षा सूची के आवेदकों को मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चयनित करते हुए, उन्हें स्वीकृति पत्र देकर वाहन क्रय करवाया जाएगा.