कैमूर(भभुआ): भभुआ थाना के एसआई संजीव मुर्मू के नेतृत्व में सभी वाहनों को रुकवा कर बाइक चालक का मास्क और गाड़ी के कागजात सत्यापन किये गये. मास्क नहीं होने पर वाहनों पर चालान भी काटा जा रहा था.
दो घंटे चला अभियान
भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि आज लगभग 2 घंटे तक अभियान चलाया गया जिसमें सभी वाहन चालकों को निर्देश दिया जा रहा था कि कोविड-19 को देखते हुए मास्क और हेलमेट लगाकर चलें.
वसूला गया जुर्माना
अभियान के तहत कोशिश की गई कि होने वाले दुर्घटना से सावधानी बरती जा सके. सात वाहन पर पांच हजार और 6 बिना मास्क वाले चालक पर तीन हजार जुर्माना वसूला गया और निर्देश के अनुसार आगे भी वाहन जांच जारी रहेगा.