कैमूर: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भभुआ के रामगढ़ में जनसभा की. इस दौरान वहां भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ा. कुशवाहा ने सबसे पहले ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट के सभी नेताओं का आभार जताया. साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि मौका मिलने पर 15 महीनों में विकास करूंगा.
'बाहर का व्यक्ति नहीं जीतना चाहिए'
रालोसपा प्रमुख ने कहा कि बिहार में अब शिक्षा वाली सरकार चाहिए, तो इसके लिए आपको हमारे प्रत्याशी को भारी संख्या में वोट देकर चुनाव में जीताना होगा. इस बार बिहार की दशा और दिशा बदलने वाली है. बिहार में बेरोजगारी चरम पर है. लेकिन किसी सरकार ने इसे दूर नहीं किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आपके क्षेत्र का बेटा है और उसे जीताना आपका फर्ज है. इसबार कोई बाहर का व्यक्ति नहीं जीतना चाहिए.
'15 महीने में करके दिखाऊंगा विकास'
सभा को संबोधित करते हुए कुशवाहा ने आरजेडी, जेडीयू और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपने इन दोनों के 15 साल का कार्यकाल देखा. कभी भी बिहार का विकास नहीं हो पाया. कितने दिन और इनकों देखेंगे. सीएम नीतीश पर तीखा हमला करते हुए कुशावाहा ने कहा कि सीएम में वो काबिलियत ही नहीं थी जिससे कि बिहार का विकास हो, उन्हें अपनी कुर्सी की चिंता थी. इस बार मुझे मौका दें, मैं 15 महीने में विकास करके दिखाऊंगा.