ETV Bharat / state

पड़ोसी की बकरी के पास जाने पर हुई बकरे की हत्या, मालिक ने दर्ज कराई शिकायत

बिहार के कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव में एक अजीब मामला सामना आया है. यहां पुलिस एक बकरे की मौत की जांच कर रही है. बकरे की मालिक राधा देवी के बयान के अनुसार, उसका पालतू बगल के घर में सीपू राम की बकरी के पास गया था. पढ़ें पूरी खबर

कैमूर में बकरे की हत्या
कैमूर में बकरे की हत्या
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 8:01 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर पुलिस (Kaimur Police) को जिले में एक बकरे (Billy Goat) की कथित 'हत्या' की शिकायत मिली है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बकरे का अपराध यह था कि वह एक बकरी के पास गया, जिससे बकरी का मालिक नाराज हो गया. घटना जिले के चौरसिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- न्याय के लिए दर्जनों किन्नर पहुंचे थाना, मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप

'पड़ोसी सीपू ने जैसे ही अपनी बकरी के पास मेरा बकरा देखा, उसे पीटने लगा. उसने डंडे से तब तक पीटा जब तक कि वह मर नहीं गया'- राधा देवी, बकरे की मालकिन

बकरे की मालकिन राधा देवी ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना मिली कि पड़ोसी सीपू उसके बकरे को पीट रहा है तो वो फौरन मौके पर पहुंची. उस वक्त उसका पड़ोसी सीपू बकरे को पीट रहा था. उसने राधा देवी को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

"मैं सीपू राम के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं. हमारे गांव के एक सब-इंस्पेक्टर ने सुझाव दिया कि मैं मोहनिया थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दूं. यह एक जानवर के साथ क्रूरता का मामला है. मैंने पूरी घटना का जिक्र किया है और मोहनिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई." - राधा देवी, बकरे की मालकिन

मामले के जांच अधिकारी ने कहा, "हमें एक पालतू जानवर के साथ क्रूरता से संबंधित शिकायत मिली है, जिससे उसकी मौत हो गई. शिकायतकर्ता बकरे के शरीर को भी थाने ले आया. हमने बकरे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है."

मोहनिया में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ रविशंकर ने कहा, "हमने पोस्टमॉर्टम कर लिया है और 3 से 4 दिनों में रिपोर्ट तैयार हो जाएगी." बता दें कि कैमूर जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. नवंबर 2019 में, एक मुर्गा की हत्या के सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

कैमूर: बिहार के कैमूर पुलिस (Kaimur Police) को जिले में एक बकरे (Billy Goat) की कथित 'हत्या' की शिकायत मिली है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बकरे का अपराध यह था कि वह एक बकरी के पास गया, जिससे बकरी का मालिक नाराज हो गया. घटना जिले के चौरसिया गांव की है.

ये भी पढ़ें- न्याय के लिए दर्जनों किन्नर पहुंचे थाना, मारपीट व छिनतई का लगाया आरोप

'पड़ोसी सीपू ने जैसे ही अपनी बकरी के पास मेरा बकरा देखा, उसे पीटने लगा. उसने डंडे से तब तक पीटा जब तक कि वह मर नहीं गया'- राधा देवी, बकरे की मालकिन

बकरे की मालकिन राधा देवी ने बताया कि जैसे ही इसकी सूचना मिली कि पड़ोसी सीपू उसके बकरे को पीट रहा है तो वो फौरन मौके पर पहुंची. उस वक्त उसका पड़ोसी सीपू बकरे को पीट रहा था. उसने राधा देवी को परिणाम भुगतने की धमकी भी दी.

"मैं सीपू राम के खिलाफ कार्रवाई चाहती हूं. हमारे गांव के एक सब-इंस्पेक्टर ने सुझाव दिया कि मैं मोहनिया थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दूं. यह एक जानवर के साथ क्रूरता का मामला है. मैंने पूरी घटना का जिक्र किया है और मोहनिया पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई." - राधा देवी, बकरे की मालकिन

मामले के जांच अधिकारी ने कहा, "हमें एक पालतू जानवर के साथ क्रूरता से संबंधित शिकायत मिली है, जिससे उसकी मौत हो गई. शिकायतकर्ता बकरे के शरीर को भी थाने ले आया. हमने बकरे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है."

मोहनिया में पशु चिकित्सालय के प्रभारी डॉ रविशंकर ने कहा, "हमने पोस्टमॉर्टम कर लिया है और 3 से 4 दिनों में रिपोर्ट तैयार हो जाएगी." बता दें कि कैमूर जिले में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. नवंबर 2019 में, एक मुर्गा की हत्या के सिलसिले में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

Last Updated : Jul 19, 2021, 8:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.