कैमूर: मोहनिया के एसएफसी गोदाम में चावल जमा करने के लिए खड़े दो ट्रक को चावल सहित चोरों से चुरा लिया था. पुलिस ने घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. चोरी के चावल को सासाराम से बरामद कर लिया है.
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में एक स्पेशल टीम का गठन किया था. एक ट्रक चावल कैमूर जिले के कुदरा से बरामद किया जा चुका है. दूसरा खाली ट्रक को बक्सर से बरामद किया गया है. इस ट्रक के चावल को बेच दिया गया है. चावल का कीमत करीब 10 लाख बताया जा रहा है. घटना में प्रयोग किये गए एक स्कोर्पियो गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है. इस घटना के मुख्य सरगना अभी फरार है.
आरपीएफ का फर्जी आईडी का इस्तेमाल
वहीं, इस मामले में आरपीएफ का फर्जी आईडी कार्ड बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था. इस अपराधियों के गिरोह ने कई घटना को अंजाम दिये थे. सीसीटीवी और वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से पूरे मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
एसएफसी गोदाम से गायब हुआ था ट्रक
बता दें कि 7 अप्रैल की रात एसएफसी गोदाम से चावल लदा दो ट्रक को चोरों ने चुरा लिया था. इसके बाद ट्रक मालिक और चावल मालिक ने प्राथमिक दर्ज कराई थी. चोरी के वक़्त ट्रक मोहनिया बाजार समिति में चावल जमा करने के लिए लाइन में लगी हुई थी. इसी दौरान चोरों ने रात में घटना को अंजाम दिया था.