कैमूर(भभुआ): बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है. फिर भी शराब का कारोबार सूबे में शातिरों द्वारा चोरी छुपे तरीके चला रहे हैं. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग भी शातिरों के मंसूबों पर पानी फेरने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है.
वहीं, ताजा मामला में जिला ने पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर के पास से 10 पेटी शराब की बोतल बरामद की गई है.
पुलिस बल को देख भागने लगे थे तस्कर
इस बाबत कैमूर एसपी दिल नवाज अहमद ने बताया कि जिले में वाहन जांच अभियान चल रहा था. इसी दौरान दुर्गावती थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई की सफेद रंग की गाड़ी में तस्कर शराब लेकर उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष ने महुअरिया मोड़ पर वाहन जांच करने लगे. पुलिस दल को सामने देखकर शराब तस्कर तेजी से गाड़ी चलाकर पीछे की ओर भागने लगे. जिसे पुलिस बल ने पीछा कर करे डीडीखिली टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया. वहीं, शराब करोबारियों के पास से 288 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.