कैमूर: जिले में 21 अगस्त को शिक्षक की हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली और दो मोबाइल बरामद किया गया है. हालांकि हत्या का मुख्य अपराधी टहलू पांडेय अभी भी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
आरोपी मनोज पांडेय ने बताया कि गांव में एक हत्या हुई थी जिसमें शिक्षक का हाथ था. लेकिन शिक्षक केस से बरी हो गए थे और तीन लोग फंस गए. तीनों को निकालने के लिए शिक्षक के परिवार ने लाखों रुपया खर्च करने को कहा था. लेकिन केस में मदद नहीं करने और पैसा नहीं देने पर शिक्षक की हत्या कर दी गयी.
मामले में दो अपराधी गिरफ्तार
कैमूर एसपी ने बताया कि गांव में 2015 से लगातार दो पक्षों के बीच हत्या हो रही थी. एक पक्ष दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. शिक्षक की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. केस में पैसे की मदद नहीं करने को लेकर शिक्षक हत्या की गई. मामले में अबतक दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि मुख्य आरोपी टहलू पांडेय अभी भी फरार है. इसे लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है.
21 अगस्त को हुई थी शिक्षक की हत्या
बता दें कि भभुआ के खनाव गांव में 21 अगस्त को शिक्षक शशि शेखर पांडेय की हत्या कर दी गयी थी. शिक्षक के गांव के ही तीन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी. मछली खाने की पार्टी के लिए शिक्षक को बुलाया गया और हत्या कर दी गयी. शिक्षक के बाईक पर बैठे टहलू पांडेय ने ही उनके सिर में दो गोली मारी थी जिससे मौके पर उनकी मौत गयी थी.