कैमूर: कुछ दिनों पहले सोलर प्लेट लदा ट्रक जिले के कुदरा स्थित शांति शीतल होटल के पास से गायब हो गया था. इसको लेकर कुदरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसको लेकर कैमूर डीआईओ की टीम और कुदरा थाना प्रभारी शक्ति सिंह की टीम जांच में जुट गई थी.
ट्रक चालक पर संदेह
इस मामले में पुलिस को ट्रक चालक पर संदेह हो रहा था. वहीं वैज्ञानिक अनुसंधान में यह बात सच साबित हुई. बता दें ट्रक चालक नफीस वेग ने कुदरा थाने में सूचना दी कि गुजरात से 20 लाख रुपये की सोलर प्लेट लेकर बिहार के समस्तीपुर आ रहे थे. कुदरा में होटल में खाना खाने गए. जहां होटल से बाहर आने के दौरान ट्रक गायब मिली.
टीम का गठन
पुलिस ने बताया कि चालक की बातों से संदेह हो रहा था. लेकिन संतोषजनक बातें सामने नहीं आने के कारण अनुसंधान में देर हुई. पुलिस ने बताया कि कांड के खुलासा के लिए कुदरा थानाध्यक्ष शक्ति सिंह के नेतृत्व में डीआईओ टीम और आईओ रविन्द्र प्रसाद के साथ एक टीम का गठन किया गया.
मोहनिया में बंद हुआ जीपीएस
वैज्ञानिक अनुसंधान के दौरान जीपीएस लोकेशन ट्रैक किया गया तो, पाया गया कि ट्रक में लगा जीपीएस मोहनिया में ही बंद हो गया था. जबकि गाड़ी चोरी की एफआईआर कुदरा थाने में दर्ज है. ऐसे में पुलिस को ट्रक चालक पर शक हुआ. पुलिस ने फिर से घटना की जांच की तो, तीन लोगों के बनारस से मोहनिया आने की बात सामने आयी.
क्या कहते हैं एसपी?
एसपी दिलनवाज अमहद ने बताया कि इस मामले को लेकर लगातार छानबीन की जा रही थी. इसी के तहत बुधवार को ट्रक को कोलकाता से बरामद कर चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.जिसमें बब्लू उर्फ चन्द्रशेखर सिंह जो बालू एंट्री माफिया के तौर पर संलिप्त था, उसे भी इस घटना में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.