कैमूर: चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम कुशहरियां के पास एंबुलेंस में टक्कर मारने के बाद ट्रक पुल से नीचे गिर गया. हादसे में एंबुलेंस सवार पांच लोग घायल हो गए. जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. ट्रक पटलने के बाद चालक और खलासी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- कैमूर: आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, एक झुलसा
रेलिंग तोड़ पुल से नीचे गिरा ट्रक
दरअसल, बुधवार की रात 9 बजे कुशहरियां गांव (Kushariyans Village)) के पास एंबुलेंस में टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ नीचे गिर गया. इस दुर्घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर से भाग गए. सभी चावल की बोरियां इधर-उधर फैल गई. जिसका लाभ उठाते हुए कुछ लोग चावल की बोरियां लेकर भाग निकले. हालांकि पुलिस ने लूट की वारदात से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, घर में मची अफरा-तफरी
घायलों में एक की स्थिति गंभीर
प्रशिक्षु डीएसपी सह चैनपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार चौधरी (Ajay Kumar Choudhary) ने बताया गया कि चावल लदा ट्रक कुदरा के विकास सिंह की बताई जा रही है. एंबुलेंस सवार सभी पांच लोग एक ही परिवार के जख्मी हो गए हैं. जो चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तिवई के रहने वाले हैं. घायलों का इलाज दुर्गावती पीएचसी में किया गया है. एक गंभीर रूप से घायल शख्स को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है.