कैमूर: जिले के दुर्गम पहाड़ों पर स्थित अधौरा प्रखंड क्षेत्र में जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जनजाति शोध संस्थान की स्थापना को लेकर कार्य प्रारंभ कर दी गई है. जिला कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार सिन्हा ने बताया कि अधौरा में पांच एकड़ भूमि पर शोध संस्थान के भवन का निर्माण कराया जाना है. जिसके लिए भूमि को चिन्हित करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.
रचनाओं का पुनर्विकास है मुख्य उद्देश्य
यह कार्य जनजाति कार्य मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश के आलोक में प्रारंभ हुआ है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य जनजाति शोध संस्थानों को उनकी रचनाओं का पुनर्विकास और प्रलेखन गतिविधियों तथा प्रशिक्षण क्षमता निर्माण आदि के कार्यक्रमों को गति प्रदान करना है. जनजाति शोध संस्थान की स्थापना के लिए भूमि उपलब्धता की जानकारी मांगी गई है.
प्राथमिकता के आधार पर काम होगा शुरू
जिन-जिन जिलों से प्रस्ताव प्राप्त हो जाएगा. वहां पर प्राथमिकता के आधार पर जनजाति शोध संस्थान की स्थापना कार्य शुरू होगा. अधौरा पहाड़ी प्रखंड क्षेत्र में आदिवासी जनजातीय समुदाय के लोगों की संख्या अधिक है. सरकार द्वारा अधौरा क्षेत्र में जनजाति शोध संस्थान की स्थापना किए जाने से जन जातियों के उत्थान के अवसर भी सस्ते होंगे.