ETV Bharat / state

टोल प्लाजा पर फास्टैग लागू होते ही लगा भीषण जाम, अब देना होगा दोगुना चार्ज

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 1:44 PM IST

फास्टैग की व्यवस्था लागू हो गया है. ऐसे में डीडिखिली स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग वाले वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई. जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में वाहन चालक फास्टैग लेना शुरू कर दिए. नया सिस्टम लागू होने के बाद सोमवार को टोल प्लाजा पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे.

Traffic jam due to fastag
Traffic jam due to fastag

कैमूर: रविवार की आधी रात से फास्टैग की व्यवस्था लागू हो गई है. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में दिल्ली-कोलकाता एनएच पर ग्राम डीडिखिली स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग वाले वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई. वहीं, बिना फास्टैग वाले वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं, इस दौरान वाहनों की कतार के साथ भीषण जाम लग गया. फास्टैग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया और फास्टैग सिस्टम लागू होते ही टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के पास फास्टैग नहीं रहने पर उन वाहनों को दोगुना चार्ज देना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें - आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

फास्टैग सिस्टम लागू होते ही वाहन चालकों में हड़कंप मचा गया. बड़ी संख्या में वाहन चालक फास्टैग लेना शुरू कर दिए. नया सिस्टम लागू होने के बाद टोल प्लाजा पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार सोमवार को लगी रही. जिसके कारण जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे. बताते चलें कि टोल प्लाजा डीडिखिली पर कार जीप बैन से 50 रुपये, एलसीडी मिनी बस से 80 रुपये, ट्रक बस से 175 रुपये और एमएवी एक्सेल से छह एक्सेल तक 270 रुपये टोल टैक्स निर्धारित है.

टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए भीषण जाम
टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए भीषण जाम

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य
वहीं, मानक से अधिक ओवरलोडेड वाहनों से ओवरलोड का अलग से चार्ज निर्धारित है. लेकिन अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा फास्टैग सिस्टम को आधी रात से टोल प्लाजा पर अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. बता दें कि फास्टैग के लिए अनिवार्य कागजात-फास्टैग के लिए ड्राइविग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इसके अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से किसी एक कागजात होना चाहिए.

यह भी पढ़ें - नीतीश के मंत्री की देखिए हनक...मंत्री बनते ही भूल गए टोल-प्लाजा के कायदे-कानून !

फास्टैग के लिए कैश लाइनों में लगा जाम
डीडिखिली टोल प्लाजा पर सुबह से ही वाहनों की संख्या में बढोत्तरी होनी शुरू हो गई थी. दोपहर बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई. वाहनों की कतार के साथ कैश लाइनों में जाम लग गया. जाम से निपटने के लिए टोल कर्मियों ने वाहनों को फास्टैग लाइनों से निकालने का प्रयास किया. लेकिन इसके चलते फास्टैग लाइनों में भी वाहनों की कतार के साथ भीषण जाम लग गया. वहीं, टोल कर्मी ने बताया कि जितना जल्द हो सके लोग फास्टैग खरीद लें. फास्टैग सभी वाहनों के पास उपलब्ध हो जाने पर काफी सुविधा लोगों को हो जाएगी और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

Traffic jam due to fastag
फास्टैग के कारण ट्रैफिक जाम

'रविवार की आधी रात से फास्टैग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. जिन गाड़ियों के पास फास्टैग नहीं है. उनसे दोगुना वसूल किया जा रहा है. फास्टैग की व्यवस्था टोल प्लाजा के दोनों तरफ कर दी गई है. वाहन चालक वहां से फास्टैग खरीद सकते हैं. लोकल प्राइवेट वाहनों के लिए विशेष सुविधा दी गई है. लोकल वाहन मालिक 275 रुपये में फास्टैग लेकर पूरे एक महीने तक टोल प्लाजा से आवागमन कर सकते हैं.'- सुजीत कुमार वर्मा, मैनेजर, टोल टैक्स फास्टैग

यह भी पढ़ें - आज से FASTag अनिवार्य, बिहार में NH स्थित सभी टोल प्लाजा में भी जारी हुआ फरमान

क्या है फास्टैग?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है. फास्टैग को गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है. ऐसे वाहन जब टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो वहां लगा सेंसर इसे पढ़ लेगा और फास्टैग अकाउंट से टोल प्लाजा का शुल्क कट जाएगा. जब फास्टैग अकाउंट के पैसे खत्म हो जाएंगे तो उसे रिचार्ज कराना होगा. ऐसे वाहनों को टोल प्लाजा पार करने में आसानी होगी. इस प्रक्रिया से समय की बचत के साथ-साथ जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

कैमूर: रविवार की आधी रात से फास्टैग की व्यवस्था लागू हो गई है. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र में दिल्ली-कोलकाता एनएच पर ग्राम डीडिखिली स्थित टोल प्लाजा पर फास्टैग वाले वाहनों को ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई. वहीं, बिना फास्टैग वाले वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई. साथ ही उन पर जुर्माना भी लगाया गया. वहीं, इस दौरान वाहनों की कतार के साथ भीषण जाम लग गया. फास्टैग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया और फास्टैग सिस्टम लागू होते ही टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के पास फास्टैग नहीं रहने पर उन वाहनों को दोगुना चार्ज देना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें - आज से FASTag अनिवार्य, नहीं लगाने पर भरनी पड़ेगी दोगुनी रकम

फास्टैग सिस्टम लागू होते ही वाहन चालकों में हड़कंप मचा गया. बड़ी संख्या में वाहन चालक फास्टैग लेना शुरू कर दिए. नया सिस्टम लागू होने के बाद टोल प्लाजा पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार सोमवार को लगी रही. जिसके कारण जाम में हजारों की संख्या में वाहन फंसे रहे. बताते चलें कि टोल प्लाजा डीडिखिली पर कार जीप बैन से 50 रुपये, एलसीडी मिनी बस से 80 रुपये, ट्रक बस से 175 रुपये और एमएवी एक्सेल से छह एक्सेल तक 270 रुपये टोल टैक्स निर्धारित है.

टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए भीषण जाम
टोल प्लाजा पर फास्टैग के लिए भीषण जाम

गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य
वहीं, मानक से अधिक ओवरलोडेड वाहनों से ओवरलोड का अलग से चार्ज निर्धारित है. लेकिन अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा फास्टैग सिस्टम को आधी रात से टोल प्लाजा पर अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. बता दें कि फास्टैग के लिए अनिवार्य कागजात-फास्टैग के लिए ड्राइविग लाइसेंस और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. इसके अलावा आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से किसी एक कागजात होना चाहिए.

यह भी पढ़ें - नीतीश के मंत्री की देखिए हनक...मंत्री बनते ही भूल गए टोल-प्लाजा के कायदे-कानून !

फास्टैग के लिए कैश लाइनों में लगा जाम
डीडिखिली टोल प्लाजा पर सुबह से ही वाहनों की संख्या में बढोत्तरी होनी शुरू हो गई थी. दोपहर बाद टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या बढ़ने के साथ वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई. वाहनों की कतार के साथ कैश लाइनों में जाम लग गया. जाम से निपटने के लिए टोल कर्मियों ने वाहनों को फास्टैग लाइनों से निकालने का प्रयास किया. लेकिन इसके चलते फास्टैग लाइनों में भी वाहनों की कतार के साथ भीषण जाम लग गया. वहीं, टोल कर्मी ने बताया कि जितना जल्द हो सके लोग फास्टैग खरीद लें. फास्टैग सभी वाहनों के पास उपलब्ध हो जाने पर काफी सुविधा लोगों को हो जाएगी और जाम की समस्या खत्म हो जाएगी.

Traffic jam due to fastag
फास्टैग के कारण ट्रैफिक जाम

'रविवार की आधी रात से फास्टैग सिस्टम को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया गया है. जिन गाड़ियों के पास फास्टैग नहीं है. उनसे दोगुना वसूल किया जा रहा है. फास्टैग की व्यवस्था टोल प्लाजा के दोनों तरफ कर दी गई है. वाहन चालक वहां से फास्टैग खरीद सकते हैं. लोकल प्राइवेट वाहनों के लिए विशेष सुविधा दी गई है. लोकल वाहन मालिक 275 रुपये में फास्टैग लेकर पूरे एक महीने तक टोल प्लाजा से आवागमन कर सकते हैं.'- सुजीत कुमार वर्मा, मैनेजर, टोल टैक्स फास्टैग

यह भी पढ़ें - आज से FASTag अनिवार्य, बिहार में NH स्थित सभी टोल प्लाजा में भी जारी हुआ फरमान

क्या है फास्टैग?
फास्टैग एक इलेक्ट्रॉनिक टैग कलेक्शन तकनीक है. इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन का इस्तेमाल होता है. फास्टैग को गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता है. ऐसे वाहन जब टोल प्लाजा से गुजरेंगे तो वहां लगा सेंसर इसे पढ़ लेगा और फास्टैग अकाउंट से टोल प्लाजा का शुल्क कट जाएगा. जब फास्टैग अकाउंट के पैसे खत्म हो जाएंगे तो उसे रिचार्ज कराना होगा. ऐसे वाहनों को टोल प्लाजा पार करने में आसानी होगी. इस प्रक्रिया से समय की बचत के साथ-साथ जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.