कैमूर: कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर खेत से टमाटर के पौधे उखाड़ कर बर्बाद करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास में जूटी हुई है. उक्त मामला लोहदन पंचायत के ग्राम लोहदन का है. पंच नारायण कुशवाहा एक बीघा खेत में टमाटर की खेती कर अपने परिवार का भरणपोषण करते हैं. असमाजिक तत्वों के द्वारा किसान को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की नीयत से गुरुवार की रात असामाजिक तत्वों के द्वारा एक बीघा खेत में टमाटर के पौधे उखाड़ कर फेंक दिए गए.
ये भी पढ़ें- मैट्रिक की सोशल साइंस की परीक्षा रद्द, आठ मार्च को होगी परीक्षा
आर्थिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश
जानकारी देते हुए किसान पंच नारायण कुशवाहा ने बताया कि किसी से हमारी व्यक्तिगत रंजिश नहीं है. बावजूद किसी के द्वारा आर्थिक नुकसान पंहुचाने के नियत से टमाटर के पौधे उखाड़ कर फेंक दिया गया है. टमाटर के पौधे उखाड़ कर फेंक देने से लगभग 40 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान किसान को हुआ है. जब ग्रामीणों को टमाटर के पौधे उखाड़ कर फेंक देने की खबर मिली तो खेत पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. कुछ लोग घटना को पैक्स चुनाव से जोड़कर भी देख रहे हैं.
ग्रामीणों में आक्रोश
असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों के कहने पर पंच नारायण कुशवाहा ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि आवेदन पत्र पर पुलिस जांच शुरू कर चुकी है.