कैमूर(भभुआ): जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा पहाड़ पर रोहतास व कैमूर के बॉर्डर पर जंगल में अवैध हथियार का निर्माण करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो एक नाली देसी बंदूक और हथियार बनाने वाले कई उपकरण के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
छापेमारी में तीन लोग गिरफ्तार
कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि बीते 6 दिसंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आधारा पहाड़ पर रोहतास और कैमूर के बॉर्डर पर जंगल में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद कैमूर एसपी के आदेश पर पुलिस का एक टीम बनाया गया. गठित पुलिस टीम ने अधौरा और रोहतास के बॉर्डर टोपा डोली और रोहतास जिला के नौहट्टा सीमा के पास छापेमारी की. छापेमारी के दौरान एक नाली देसी बंदूक और अग्नेयास्त्र बनाने का उपकरण के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
देसी हथियार बरामद
गिरफ्तार व्यक्तियों में कैलाश राव और राम केश्वर उरांव शाखा हरैया डी थाना नौहट्टा जिला रोहतास के रहने वाला है. रुपाराम दुग्ध थाना अधूरा जिला कैमूर का रहने वाला है. छापेमारी के क्रम में रूपा उरांव के घर के पास से एक देसी बंदूक और निर्माण करने वाला अन्य उपकरण बरामद किया गया.
तीनों को भेजा गया जेल
पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि पहले भी नैहट्टा थाना से उग्रवादी केस में जेल जा चुका है. इस घटना में 8 हथियार और 12 नक्सली गिरफ्तार किया गया था. इसकी सत्यापन नौहट्टा थाना से किया जा रहा है. इन सभी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.