कैमूर: पुलिस लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके बावजूद कैमूर पुलिस के लिए शराब माफिया चुनौती बने हुए हैं. कुदरा थाना ने तमिलनाडु नंबर एक लक्जरी कार से 195 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, मौके से दो शराब कारोबारी फरार हो गए.
कैमूर पुलिस को कुदरा थाना क्षेत्र में शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने कुदरा से नदेसर गांव जाने वाली सड़क से एक कार पकड़ी. इसमें सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. जबकि दो अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे. पुलिस की इस छापेमारी में 195 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ है.
शराब कारोबारियों में हड़कंप
वहीं, गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान हो चुकी है. इनमें कैमूर के कुदरा के रहने वाले प्रेमचंद दिवाकर उर्फ बंटी, अविनाश कुमार और विक्की कुमार शामिल हैं. पुलिस की इस छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. पुलिस लगातार शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर रही है.