कैमूर: भभुआ थाना क्षेत्र में हथियार का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गई बाइक, मोबाइल फोन और रुपये के साथ लूट की घटना में उपयोग की गई बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें- सारणः हथियार बंद बदमाशों ने व्यवसाई से लूटे 1.5 लाख, एक बदमाश गिरफ्तार
बताया जाता है कि भभुआ थाना क्षेत्र के भरगामा गांव निवासी एक व्यक्ति ने थाने में लूट की घटना को लेकर लिखित आवेदन दिया था. इसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि जमुनिनारसे दक्षिण मोरम रास्ते पर 3 अज्ञात बदमाशों ने उसको कट्टा का भय दिखाकर उससे उसकी बाइक, मोबाइल और 8 हजार रुपये नकद छीन लिया था.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
पीड़ित की ओर से आवेदन देने के बाद पुलिस मामले की जांच और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया. उसी के पास से लूटी गई सारी चीजें बरामद हुई. पुलिस गिरफ्तार अपराधी के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.