ETV Bharat / state

कैमूर: बहुचर्चित तरांव हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र बिंद, पिंटू बिंद और कामेश्वर बिंद तीनों उसी गांव के निवासी हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और दो मोबाइल भी बरामद किया है.

कैमूर
कैमूर
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:00 PM IST

कैमूर: जिले के बहुचर्चित तरांव हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा ही ली. हत्याकांड के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत रही. इसी क्रम में आज अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कई बिंदुओं पर पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश लगातार कर रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए जांच किया और आखिरकार सफलता मिल गई.

कैमूर
गिरफ्तार आरोपी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र बिंद, पिंटू बिंद और कामेश्वर बिंद तीनों उसी गांव के निवासी हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. बता दें कि जिले के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तरांव गांव में बंशी बिंद और ललन बिंद के सिर पर धारधार हथियार से प्रहार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के समय दोनों बाप-बेटे सो रहे थे.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राजनीतिक संगठनों ने की थी अपील
वहीं, हत्या के बाद 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ बेलांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. साथ ही एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही ग्रामीणों ने शव उठने दिया गया था. वहीं, घटना को लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले के खुलासे की अपील की थी.

कैमूर: जिले के बहुचर्चित तरांव हत्याकांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने शुक्रवार को सुलझा ही ली. हत्याकांड के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत रही. इसी क्रम में आज अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कई बिंदुओं पर पुलिस का ध्यान भटकाने की कोशिश लगातार कर रहे थे. इसके बावजूद पुलिस ने हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए जांच किया और आखिरकार सफलता मिल गई.

कैमूर
गिरफ्तार आरोपी
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र बिंद, पिंटू बिंद और कामेश्वर बिंद तीनों उसी गांव के निवासी हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी और दो मोबाइल भी बरामद किया गया है. बता दें कि जिले के बेलांव थाना क्षेत्र अंतर्गत तरांव गांव में बंशी बिंद और ललन बिंद के सिर पर धारधार हथियार से प्रहार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. हत्या के समय दोनों बाप-बेटे सो रहे थे.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राजनीतिक संगठनों ने की थी अपील
वहीं, हत्या के बाद 6 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ बेलांव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके बाद ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था. साथ ही एसपी के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद ही ग्रामीणों ने शव उठने दिया गया था. वहीं, घटना को लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार सहित कई राजनीतिक संगठनों के नेताओं ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर मामले के खुलासे की अपील की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.