ETV Bharat / state

बिहार से यूपी ले जाये जाने लगे शव, दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर है तैनात - यूपी में बिहार का शव

कैमूर के एसपी के संज्ञान लेने के बाद लोग अब शवों को यूपी ले जाने लगे हैं. बता दें कि गाजीपुर एसपी ने यूपी में बिहार से लाए जा रहे शवों पर रोक लगा दिया था. इसको लेकर सियासत भी शुरू हो गई थी और लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. कैमूर एसपी के संज्ञान लेने के बाद अब शवों को लेकर लोग यूपी जाने लगे हैं.

खुला बैरिकेडिंग
खुला बैरिकेडिंग
author img

By

Published : May 15, 2021, 2:08 PM IST

कैमूर (भभुआ): बिहार से अब लोग शवों को लेकर यूपी जाने लगे हैं. यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और पुलिस चेकिंग के बाद शव वाहनों को ले जाने की छूट मिल रही है. बॉर्डर पर यूपी पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस भी तैनात हैं. बिहार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि शवों के साथ संस्कार के सारे सामान ले जाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, साथ में ले जाने होंगे ये सामान

कई वाहन गुजरे
यूपी से सटे बिहार के तीन बॉर्डर पर दर्जनों वाहन शवों को लेकर यूपी जा रहे हैं. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि जिस वाहन में शव को ले जाया जा रहा है, उसे चेक भी किया जा रहा है. अंत्येष्टि के सारे सामान को चेक किया जा रहा है.

यूपी सरकार ने जारी किया था फरमान
सोमवार की रात से लगभग 4 दर्जन से अधिक शव लदे वाहनों को बॉर्डर पर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लौटा दिया गया था. मौके पर मौजूद कुछ पुलिस के जवानों ने मृतकों के परिजनों से कहा कि जिस राज्य का शव है, उसी राज्य में अंतिम संस्कार करने का फरमान जारी हुआ है.

यूपी बॉर्डर
यूपी बॉर्डर

तीन बॉर्डरों पर कर दी थी बैरिकेडिंग
सोमवार शाम से ही गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया में बिहार के शव की इंट्री पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, सोमवार शाम से ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया के घाटों पर बिहार की तरफ से शव को नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया था. कैमूर जिले का यूपी से लगे तीन बॉर्डर इलाके ककरैत, बड़ौरा और नुआन्व पर यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पहरा लगा दिया था.

बिहार से शवों को यूपी लेकर जा रहे वाहन

गाजीपुर एसपी से की थी बात
बिहार की तरफ से आने वाले शवों को वापस लौटा दिया जा रहा था. इस मामले पर कैमूर एसपी ने गाजीपुर एसपी से बात की थी. फिर यूपी के जमनिया में बिहार के शवों के दाह संस्कार की अनुमति मिली थी.

'पिछले दो दिनों से यूपी के गाजीपुर पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले शवों को लौटाने की सूचना मिल रही थी. गाजीपुर एसपी से मेरी बात हुई है. उनके द्वारा बताया गया कि शवों के दाह संस्कार पर रोक नहीं लगाया गया है. बल्कि शवों को प्रवाहित करने पर रोक है. बिहार की तरफ से शव यूपी के जमनिया में पूरे इंतजाम के साथ लाएंगे जायेंगे. अपने साथ दाह संस्कार के सारे सामान लाने होंगे. उनको दाह संस्कार करना होगा. प्रवाहित करने पर पूरी तरह से रोक है.' -राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

राकेश कुमार, एसपी, कैमूर
राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

यह भी पढ़ें- डेड बॉडी के अंतिम संस्कार पर UP सरकार की सख्ती, RJD ने तंज कसते हुए मांगा जवाब

यह भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर फिर मिले आठ शव, उठ रहे कई सवाल

यह भी पढ़ें- बक्सर में लाशों का अंबार मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से बहकर आए थे सभी शव- DGP

कैमूर (भभुआ): बिहार से अब लोग शवों को लेकर यूपी जाने लगे हैं. यूपी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग और पुलिस चेकिंग के बाद शव वाहनों को ले जाने की छूट मिल रही है. बॉर्डर पर यूपी पुलिस के साथ-साथ बिहार पुलिस भी तैनात हैं. बिहार पुलिस यह सुनिश्चित कर रही है कि शवों के साथ संस्कार के सारे सामान ले जाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी में हो सकेगा बिहार के शवों का दाह संस्कार, साथ में ले जाने होंगे ये सामान

कई वाहन गुजरे
यूपी से सटे बिहार के तीन बॉर्डर पर दर्जनों वाहन शवों को लेकर यूपी जा रहे हैं. बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि जिस वाहन में शव को ले जाया जा रहा है, उसे चेक भी किया जा रहा है. अंत्येष्टि के सारे सामान को चेक किया जा रहा है.

यूपी सरकार ने जारी किया था फरमान
सोमवार की रात से लगभग 4 दर्जन से अधिक शव लदे वाहनों को बॉर्डर पर से उत्तर प्रदेश की पुलिस ने लौटा दिया गया था. मौके पर मौजूद कुछ पुलिस के जवानों ने मृतकों के परिजनों से कहा कि जिस राज्य का शव है, उसी राज्य में अंतिम संस्कार करने का फरमान जारी हुआ है.

यूपी बॉर्डर
यूपी बॉर्डर

तीन बॉर्डरों पर कर दी थी बैरिकेडिंग
सोमवार शाम से ही गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया में बिहार के शव की इंट्री पर बैन लगा दिया गया था. दरअसल, सोमवार शाम से ही उत्तर प्रदेश के गाजीपुर पुलिस द्वारा जमनिया के घाटों पर बिहार की तरफ से शव को नहीं ले जाने का निर्देश दिया गया था. कैमूर जिले का यूपी से लगे तीन बॉर्डर इलाके ककरैत, बड़ौरा और नुआन्व पर यूपी पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पहरा लगा दिया था.

बिहार से शवों को यूपी लेकर जा रहे वाहन

गाजीपुर एसपी से की थी बात
बिहार की तरफ से आने वाले शवों को वापस लौटा दिया जा रहा था. इस मामले पर कैमूर एसपी ने गाजीपुर एसपी से बात की थी. फिर यूपी के जमनिया में बिहार के शवों के दाह संस्कार की अनुमति मिली थी.

'पिछले दो दिनों से यूपी के गाजीपुर पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले शवों को लौटाने की सूचना मिल रही थी. गाजीपुर एसपी से मेरी बात हुई है. उनके द्वारा बताया गया कि शवों के दाह संस्कार पर रोक नहीं लगाया गया है. बल्कि शवों को प्रवाहित करने पर रोक है. बिहार की तरफ से शव यूपी के जमनिया में पूरे इंतजाम के साथ लाएंगे जायेंगे. अपने साथ दाह संस्कार के सारे सामान लाने होंगे. उनको दाह संस्कार करना होगा. प्रवाहित करने पर पूरी तरह से रोक है.' -राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

राकेश कुमार, एसपी, कैमूर
राकेश कुमार, एसपी, कैमूर

यह भी पढ़ें- डेड बॉडी के अंतिम संस्कार पर UP सरकार की सख्ती, RJD ने तंज कसते हुए मांगा जवाब

यह भी पढ़ें- बिहार के बक्सर में गंगा घाट पर फिर मिले आठ शव, उठ रहे कई सवाल

यह भी पढ़ें- बक्सर में लाशों का अंबार मिलने के मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से बहकर आए थे सभी शव- DGP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.