कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में डूबने से किशोर की मौत (Teenager dies due to drowning) हो गई है. रविवार को छठ महापर्व के दिन ईख गाड़ने के लिए किशोर तालाब के किनारे गया था तभी उसका पैर फिसल गया. मामला भभुआ थाना क्षेत्र के मारिचांव गांव का है. काफी मसक्कत के बाद किशोर के शव को आज जाल की मदद से 12 घंटे बाद बरामद किया गया. शव मिलते ही परिजनों की खुशी मातम में तबदील हो गई. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है.
पढ़ें-कैमूर: नदी में नहाने गया था शख्स.. अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबा
छठ घाट पर फिसला किशोर का पैर: मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक किशोर भभुआ थाना क्षेत्र के मरीचावं गांव निवासी राजेश सिंह का 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार था. शव मिलने के बाद परिजनों और पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है. वहीं मृतक किशोर के पिता राजेश सिंह ने बताया कि कल घर मे छठ पर्व हो रहा था, सांझली अर्घ्य के दौरान वह गांव के ही तालाब में ईंख गाड़ रहा था जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया और डूब गया.
12 घंटे बाद मिला शव: परिजनों ने शव की काफी खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद घरवालों ने पुलिस को सूचना दी. रात भर खोजने के बाद भी शव नहीं मिला, तो आज सुबह जाल डालकर तालाब में खोजबीन की गई तो 12 घंटे बाद शव बरामद हुआ. जहां मौके पर मौजूद पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें-नदी में नहाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम