कैमूर(चैनपुर): जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमांव पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर के शिक्षकों के साथ हुई मारपीट का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सहित दर्जनभर शिक्षकों ने थाने पहुंचकर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
क्या था मामला
बता दें कि 19 अगस्त को उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में शिक्षकों की ओर से एमडीएम का चावल बांटा जा रहा था. तभी गांव के सिराजुद्दीन शाह ने चावल के गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए शिक्षक दाऊ साह और संजय कुमार के साथ मारपीट की थी. चावल के गोदाम में ताला जड़ दिया गया था. जिससे रसोईया भी कुछ देर के लिए गोदाम में फंसी रही. शिक्षकों ने प्रखंड विकास अधिकारी और प्रखंड शिक्षा अधिकारी से मामले की शिकायत की. फिर अधिकारियों के निर्देश पर थाने में आवेदन दिया गया था.
'शिक्षकों के साथ मारपीट की घटना शर्मनाक'
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षकों के साथ हुई मारपीट की घटना शर्मनाक है. उससे भी ज्यादा दुखद है कि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
वहीं, थानाध्यक्ष संतोष सिंह के ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. उसके आधार पर जांच करवाई जा रही है.