कैमूर: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक बीएड काॅलेज के छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्म हत्या करने का वीडियो बनाया है. मामला राज शंकर बीएड काॅलेज बागे का है. यहां पर काॅलेज ने छात्रों को राजस्थान टूर ले जाने के लिए प्रत्येक छात्र से 5 हजार रूपये फीस के तौर पर जमा करने को कहा है. वहीं, एक छात्र ने गरीबी के कारण पैसे नहीं होने पर टूर पर नहीं जाने का आवेदन दिया. जिसे काॅलेज के प्रिंसिपल ने नामंजूर कर जबरन पैसे देने का दबाब और फेल करने का धमकी देने लगा.
गरीबी का मजाक
छात्र ने कहा कि कार्यालय में छात्र की गरीबी का मजाक बनाने पर छात्र ने रात में वीडियो बनाया था कि काॅलेज में फेल होते हैं तो हम आत्म हत्या कर लेंगे. हमें न्याय चाहिए. हम बीएड करना चाहते हैं. मेरी गरीबी का काॅलेज में मजाक उड़ाया जाता है.
बुरा-भला बोला
छात्र के परिजनों का कहना है कि हम गरीब हैं पर काॅलेज का फीस देते हैं. जब काॅलेज से पैसों की मांग होती है हम देते हैं. लेकिन, इस बार घर में पैसे नहीं होने के कारण बेटे ने आवेदन दिया कि हम टूर पर नहीं जा सकते हैं. इससे उसे बुरा-भला बोला जा रहा है. जिसके कारण मेरा बेटा चिंतित रहता है. वहीं, बीएड काॅलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह नहीं जाना चाहता है तो नहीं जाए पर कोर्स में टूर आता है. उसे पूरा करना होगा. इस मामले में परिजनों ने अब डीएम से मदद की गुहार लगाई है.