ETV Bharat / state

कैमूर: कोर्स के पैसे नहीं देने पर मिली फेल करने की धमकी, छात्र बोला- ऐसा हुआ तो कर लेंगे खुदकुशी - हम आत्म हत्या कर लेंगे

छात्र का आरोप है कि कार्यालय में उसकी गरीबी का मजाक उड़ाया गया. इससे पीड़ित होकर उसने वीडियो बनाया.

बीएड काॅलेज
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 9:01 PM IST

कैमूर: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक बीएड काॅलेज के छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्म हत्या करने का वीडियो बनाया है. मामला राज शंकर बीएड काॅलेज बागे का है. यहां पर काॅलेज ने छात्रों को राजस्थान टूर ले जाने के लिए प्रत्येक छात्र से 5 हजार रूपये फीस के तौर पर जमा करने को कहा है. वहीं, एक छात्र ने गरीबी के कारण पैसे नहीं होने पर टूर पर नहीं जाने का आवेदन दिया. जिसे काॅलेज के प्रिंसिपल ने नामंजूर कर जबरन पैसे देने का दबाब और फेल करने का धमकी देने लगा.

गरीबी का मजाक
छात्र ने कहा कि कार्यालय में छात्र की गरीबी का मजाक बनाने पर छात्र ने रात में वीडियो बनाया था कि काॅलेज में फेल होते हैं तो हम आत्म हत्या कर लेंगे. हमें न्याय चाहिए. हम बीएड करना चाहते हैं. मेरी गरीबी का काॅलेज में मजाक उड़ाया जाता है.

खुदकुशी की चेतावनी देते हुए बीएड के छात्र ने कहा गरीब का उड़ाते हैं मजाक

बुरा-भला बोला
छात्र के परिजनों का कहना है कि हम गरीब हैं पर काॅलेज का फीस देते हैं. जब काॅलेज से पैसों की मांग होती है हम देते हैं. लेकिन, इस बार घर में पैसे नहीं होने के कारण बेटे ने आवेदन दिया कि हम टूर पर नहीं जा सकते हैं. इससे उसे बुरा-भला बोला जा रहा है. जिसके कारण मेरा बेटा चिंतित रहता है. वहीं, बीएड काॅलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह नहीं जाना चाहता है तो नहीं जाए पर कोर्स में टूर आता है. उसे पूरा करना होगा. इस मामले में परिजनों ने अब डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

कैमूर: जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक बीएड काॅलेज के छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्म हत्या करने का वीडियो बनाया है. मामला राज शंकर बीएड काॅलेज बागे का है. यहां पर काॅलेज ने छात्रों को राजस्थान टूर ले जाने के लिए प्रत्येक छात्र से 5 हजार रूपये फीस के तौर पर जमा करने को कहा है. वहीं, एक छात्र ने गरीबी के कारण पैसे नहीं होने पर टूर पर नहीं जाने का आवेदन दिया. जिसे काॅलेज के प्रिंसिपल ने नामंजूर कर जबरन पैसे देने का दबाब और फेल करने का धमकी देने लगा.

गरीबी का मजाक
छात्र ने कहा कि कार्यालय में छात्र की गरीबी का मजाक बनाने पर छात्र ने रात में वीडियो बनाया था कि काॅलेज में फेल होते हैं तो हम आत्म हत्या कर लेंगे. हमें न्याय चाहिए. हम बीएड करना चाहते हैं. मेरी गरीबी का काॅलेज में मजाक उड़ाया जाता है.

खुदकुशी की चेतावनी देते हुए बीएड के छात्र ने कहा गरीब का उड़ाते हैं मजाक

बुरा-भला बोला
छात्र के परिजनों का कहना है कि हम गरीब हैं पर काॅलेज का फीस देते हैं. जब काॅलेज से पैसों की मांग होती है हम देते हैं. लेकिन, इस बार घर में पैसे नहीं होने के कारण बेटे ने आवेदन दिया कि हम टूर पर नहीं जा सकते हैं. इससे उसे बुरा-भला बोला जा रहा है. जिसके कारण मेरा बेटा चिंतित रहता है. वहीं, बीएड काॅलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. वह नहीं जाना चाहता है तो नहीं जाए पर कोर्स में टूर आता है. उसे पूरा करना होगा. इस मामले में परिजनों ने अब डीएम से मदद की गुहार लगाई है.

Intro:Body:कैमूर।
कैमूर से खबर आ रही है जहाँ बीएड काँलेज के छात्र ने डीप्रेशन में आकर बनाया आत्म हत्या करने का विडीयो ,परिजनों ने डी.एम से लगाई गुहार,राज शंकर बीएड काँलेज बागे का मामला ।राजस्थान टूर पर काँलेज के छात्रों को ले जाना है जिसको लेकर काँलेज ने लगाया छात्र पर 5 हजार रूपया का फिस ,एक छात्र ने गरीबी के कारण पैसे नहिं होने पर टूर पर नहिं जाने का दिया आवेदन ,तो काँलेज के प्रिंसिपल ने आवेदन नहिं लिया और जबरन पैसे देने का दबाब और फेल करने का दिया धमकी ,कार्यालय में छात्र का गरीबी का मजाक बनाने पर छात्र ने रात में बनाया विडीयों कि काँलेज में फेल होते है तो हम आत्म हत्या कर लेंगे हमें न्याय चाहिए हम बीएड करना चाहते है मेरे गरीबी का काँलेज में मजाक उडाया जाता है ,हमें न्याय चाहिए । छात्र के परिजनों काकहना है कि हम गरीब है पर काँलेज का फिस देते है जब काँलेज का पैसे का मांग होता है हम देते पर इस बार घर में पैसे नहिं होने बेटे ने आवेदन दिया कि हम टूर पर नहिं जा सकते है तो उसे बूरा भला बोला जा रहा है जिसके कारण बेटा का चिंचीत रहता है ,वहि बीएड काँलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि ऐसी कोई बात नहिं है वह नहिं जाना चाहता है तो नहिं जाए पर कोर्स में टूर आता है उसे पूरा करना होगा ,बडा सवाल है कि क्या कोई गरीबी के कारण बिहार में बीएड नहिं कर सकता ।
बाईट-प्रदीप कुमार-बीएड काँलेज प्रिंसिपल
बाईट-महावीर कुमार-छात्र
बाईट-छात्र का पिताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.