कैमूर(भभुआ): कैमूर के दुर्गावती बाजार (Durgavati Bazar) में खड़ी एक बोलेरो कार के इंजन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें- बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
जिले के दुर्गावती बाजार में एक खड़ी बुलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गयी. जिससे बुलेरो का सामने का हिस्सा जलकर पूरी तरह राख हो गया. देखते ही गाड़ी धू-धू कर जलने लगी. जिससे मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया. लेकिन तब तक आगे का हिस्सा जलकर पूरी तरह राख हो गया.
बताया जाता है कि कुदरा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव निवासी प्रमोद कुमार जो बोलेरो चालक है,अपनी गाड़ी में मरीज को लेकर दुर्गावती बाजार के प्रकाश हॉस्पिटल लेकर आए थे. प्रकाश हॉस्पिटल के ठीक सामने सड़क के किनारे गाड़ी खड़ा कर मरीज को अस्पताल के अंदर ले गए थे.
कुदरा से एक महिला मरीज को लेकर दुर्गावती बाजार के एक निजी अस्पताल मे लाए थे. गाड़ी खड़ी करके मरीज को लेकर अस्पताल मे गया था. तभी गाड़ी में अचानक आग लग गयी. जबतक हमलोग गाड़ी के पास पहुंचे तब तक गाड़ी का सामने का हिस्सा जलकर राख हो गया.- प्रमोद कुमार, चालक
अस्पताल के अंदर जाते ही इधर खड़ी बोलेरो के इंजन में किसी तरह से अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आग किस तरह से लगी है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मुजफ्फरपुर में NH-57 पर ट्रक में लगी भीषण आग, तीन लोग झुलसे
यह भी पढ़ें- पटना में टक्कर के बाद चलती कार बनी आग का गोला, दूसरी कार पर सवार 3 लोग घायल