कैमूरः चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station) से पुलिस ने अपनी बेटी को बेचने वाले सौतेले बाप को गिरफ्तार (Step father sold daughter arrested in kaimur) कर लिया है. गिरफ्तार शख्स पर नाबालिग पुत्री को बेचने का आरोप है. वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- वैशाली में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ का है आरोप
दरअसल, बीते 23 जून 2021 को चांद थाना क्षेत्र के ग्राम भटानी सिलौटा से एक नाबालिग लड़की भाग कर अपनी नानी के पास ग्राम जयरामपुर में आई. बच्ची ने आरोप लगाया था कि उसकी मां और सौतेला पिता उसे उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले कुछ लोगों को बेचना चाह रहे हैं. कई लोग उसे ले जाने के लिए पहुंचे थे लेकिन लड़की वहां से किसी तरह भाग आई. इस मामले की सूचना नाबालिग की नानी ने चैनपुर थाने को दी. इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई.
थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर आरोपी सौतेले पिता की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी, मगर वह पुलिस से बचने के लिए किसी अन्य राज्य में भाग गया था. सूचना प्राप्त हुई कि वह अपने घर पहुंचा हुआ है. यह पता चलते ही पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी संजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल जांच करवाने के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मामला कुछ इस तरह है. ग्राम जयरामपुर के निवासी कश्मीरा देवी का विवाह आशीष बिंद से हुआ था, जिससे दो पुत्रियां हुईं. बाद में कश्मीरा देवी ने रामाशीष बिंद को छोड़ दिया और चांद के ग्राम भटानी सिलौटा के निवासी संजय बिंद के साथ रहने लगी. साथ में अपनी सबसे छोटी बेटी को भी रखा. बड़ी बेटी अपनी नानी के पास जयरामपुर में रह रही थी. तभी संजय बिंद और उसकी मां कश्मीरा देवी ने एक साजिश के तहत अपनी 16 वर्षीय सौतेली पुत्री घनमानी कुमारी को बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया. बीते 2 वर्षों से नाबालिग गांव भटानी में ही रह रही थी. वहीं, सौतेले पिता ने आसपास के ही घरों में नाबालिग को बर्तन धोने के लिए रखवा दिया. उसके एवज में मिलने वाला पैसा वह खुद ले रहा था.
इसी बीच एक साजिश के तहत उसने नाबालिग को बेचने के लिए कुछ लोगों से बात कर ली और उत्तर प्रदेश के इटावा से कुछ लोगों को लड़की को देखने के लिए बुला लिया. उत्तर प्रदेश से पहुंचे लोगों ने लड़की को पसंद कर लिया. पैसे के लेन-देन की बात होने लगी तभी इन सारी बातों की जानकारी को नाबालिग को मिल गई. इसके बाद वो किसी तरह भागकर अपने नानी घर पहुंच गई, नानी ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..
सूचना के बाद तत्काल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजय कुमार चौधरी द्वारा कार्रवाई करते हुए नाबालिग को बरामद कर चैनपुर थाने लाया गया, पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई. इसकी सूचना उत्तर प्रदेश से आए लोगों को मिल गई और वह भाग निकले, यहां तक की आरोपी सौतेला पिता संजय बिंद भी फरार हो गया जिसे अब पुलिस ने धर दबोचा है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP