कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी 146 बूथों पर संबंधित बीएलओ द्वारा विशेष शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मतदाताओं का नाम जोड़ने औऱ सुधारने आदि का कार्य किया गया. उक्त आयोजित शिविर के दौरान विधि व्यवस्था का जायजा लेने को डीसीएलआर एहसान अहमद एवं चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार भी भ्रमणशील रहे.
मतदाताओं के लिए चल रहा है अभियान
बताते चलें कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची के विखंडीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है. जिसमें मतदाता सूची को वार्ड वार भी विखंडीकरण का कार्य किया जा रहा है. इस कार्य को लेकर पदाधिकारी काफी गंभीर हैं. लगातार कार्यों की मॉनिटरिंग हो रही है. सभी बीएलओ के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की जा रही है. स्थानीय वैसे मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है. वे आगामी पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें, इसके लिए उन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने को लगातार अभियान चलाया जा रहा है.
आवेदन किए गए प्राप्त
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के क्रम में 27 दिसंबर 2020 को एक विशेष शिविर का आयोजित किया जा चुका है. जबकि दूसरा विशेष शिविर का आयोजन 10 जनवरी 2021 रविवार को किया गया है. इस दौरान सभी बीएलओ प्रपत्र के साथ संबंधित मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहे. एवं 18 वर्ष से ऊपर सभी युवा एवं युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त किया गया.
जेंडर बैलेंस को करना है मेंटेन
चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि विशेष शिविर के दौरान एक दल में डीसीएलआर एहसान अहमद द्वारा ग्राम मदरा, इसिया आदि बूथों पर जांच की गई. वहीं इनके द्वारा ग्राम मदुरना, हाटा खरीगांवा आदि गांव में स्थित बूथों की जांच की गई. जांच के दौरान उन बूथों पर विशेष रूप से जांच किया गया. जहां महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या में काफी अंतर है. उन बूथों के बीएलओ को पूर्व से यह निर्देशित किया जा चुका है कि अपने-अपने बूथों पर जेंडर बैलेंस को हर हाल में मेंटेन करना है. रविवार को आयोजित विशेष शिविर के दौरान काफी संख्या में महिला मतदाताओं के द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया गया है. इसके साथ ही नाम एवं पते के सुधार के लिए भी आवेदन प्राप्त हुए हैं.