कैमूर: आपने बिहार पुलिस के कई कर्मियों का घूस लेते वीडियो और फोटो देखा होगा. लेकिन आज हम आपको बिहार के दो ऐसे पुलिसकर्मी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी ईमानदारी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.
सड़क पर मिला नोटों का बंडल, थाने में किया सुपुर्द
दरअसल मामला जिले के भभुआ थाना क्षेत्र का है. जहां कोर्ट में तैनात दो पुलिसकर्मी अशोक कुमार और बासकी नाथ ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तभी उन्हें रास्ते में नोटों का एक बंडल दिखा. जिसे एक युवक उठाने ही वाला था कि इन लोगों ने उसे टोककर रोक दिया. पुलिसकर्मी ने नोटों के बंडल को भभुआ थाने को सुपुर्द कर दिया.
जिसके बाद पुलिस ने साइबर सेनानी ग्रुप में 50 हजार रुपये बरामद होने की सूचना डाली. इसके बाद चावल मिल संचालक पंकज कुमार पैसे लेने थाने पहुंचे. पुलिस ने उनसे पूछताछ कर पूरी तरह संतुष्ट होकर पैसे उन्हें सौंप दिए.
बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यवसाई
व्यवसायी पंकज कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद के बाद किसानों को भुगतान करने के लिए बैंक से तीन लाख रुपये निकालकर बाइक से घर जा रहे थे. इसी क्रम में झोला फट जाने के कारण रास्ते में एक लाख रुपये गिर गए. उन्हें घर पहुंचकर इसका पता लगा.
एसपी करेंगे पुरस्कृत
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मी अशोक कुमार और बासकी नाथ को उनकी ईमानदारी के लिए पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि व्यवसायी के गिरी हुई शेष राशि की खोजबीन के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही वो राशि भी बरामद कर ली जाएगी.