कैमूर: जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मामला चांद थाना के बहेरिया गांव का है. आरोपी बेटे ने अपनी मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि महिला के दो बेटे हैं. छोटे बेटे की रात में अपनी मां से किसी बात को लेकर बहस हो गई. फिर उसने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अपनी मां की हत्या कर दी.
SP ने दी जानकारी
सूचना मिलते ही फौरन पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि लोग इसे मानसिक विक्षिप्त बता रहे हैं. जिसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा कि जिसकी पुष्टि डॉक्टरों ने नहीं की है. जिसके बाद इसे जेल भेजा जा रहा है.