कैमूर: जिले में एक महिला पुलिस के जहर खाने का मामला सामने आया है. घटना भभुआ पुलिस लाइन का है. बताया जाता है कि घरेलू विवाद को लेकर महिला सिपाही ने जहर खा लिया. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना के बाद एसपी दिलनवाज अहमद, एसडीपीओ अजय प्रसाद सहित कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. महिला सिपाही का हालचाल लिया.
एसपी ने दी जानकारी
एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि महिला सिपाही का घरेलू विवाद था. अचानक तबीयत खराब होने के कारण सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. महिला सिपाही अब बिल्कुल ठीक है. महिला सिपाही की पहचान प्रियंका कुमारी के रूप में हुई है. वह भोजपुर के कर्पूरी गांव निवासी भरत भूषण शर्मा की बेटी बताई जा रही है. फिलहाल खतरे से बाहर है. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.