कैमूर: जिले के रामगढ़ त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में लगे प्रतिनिधियों के द्वारा पांच साल में गांवों में योजनाओं काे साकार नहीं किया जा सका. जिसके चलते कई गांवों में अनगिनत योजनाएं अधूरी पड़ी है. कुछ जगहों पर तो इस दिशा में कार्य शुरू तक भी नहीं हुआ है. ऐसे में अब गांव के लोगों ने अब विकास के लिए एक अलग ही रणनीति हना डाली है. बम्हौर पंचायत में विकास के लिए समाजसेवियों ने एक अलग ही रणनीति पर काम करते हुए समिति का गठन किया है. ये समिति प्रत्येक गांव के लोगों को गर्मी में पेयजल व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराएगी.
इसे भी पढ़ेः कोविड केयर सेंटर में नहीं हो रही साफ-सफाई, मरीजों के परिजन परेशान
जरुरत के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराएगी समिति
विकास को लेकर बनाई गई इस समिति की बैठक पंचायत के भिरखीरा गांव स्थित स्व.जंगबहादुर सिंह स्मृति संस्थान के समीप हुई. जिसके संयोजक संजीव कुमार उर्फ गुड्डू कुशवाहा बनाए गये हैं. इनके मार्गदर्शन में गठित समिति पंचायत के सभी गांवों में लोगों की एक सूचि तैयार करेगी और उन्हें उनकी जरुरत के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराएगी. तथा प्रत्येक दिन गांव के लोगों की समस्याओं का निपटारा भी करेगी.
बैठक के दौरान संजीव कुशवाहा ने कहा कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से हर वर्ग के लोग तबाही झेल रहे हैं. ऐसे में मानवता यहीं कहती है कि किसी को भूखे नहीं रहने दया जाए. अब सरकार के भरोसे लोगों की जिंदगी नहीं बचाई जा सकती. सबको सतर्क व जागरूक रहना होगा. उन्होंने कहा कि समाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए लोग अपने कार्य को अंजाम देगें.
सैनेटाइज व मास्क का किया गया वितरण
इस दौरान पंचायत के कई गांवों के उपस्थित लोगों को उनके द्वारा सैनेटाइज व मास्क भी दिया गया. उपस्थित बसपा के पूर्व बक्सर लोकसभा प्रत्याशी सुशील सिंह कुशवाहा ने गुड्डू कुशवाहा के कार्य की सराहना की. बैठक में वरीय शिक्षक जोखु शर्मा, रामदयाल राम, बेचु राम, अरविंद पाल, शेर बहादुर सिंह, इरसाद खां, सनवर खां, प्रभु सिंह, बंशनरायण सिंह, रामाधार सिंह आदि उपस्थित रहे.