कैमूर (भभुआ): एक तरफ कोरोना संक्रमण को लेकर लोग घरों में दुबके हुए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ शराब तस्कर लॉकडाउन के बावजूद भी शराब तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दुर्गावती पुलिस लगातार कई दिनों से शराब पकड़ रही है और तस्करों को जेल भेज रही है. इसी क्रम में दुर्गावती पुलिस ने दहला मोड़ के पास सोमवार को एनएच दो के उतरी लेने से एक कार से 2208 बोतल अंग्रेजी शराब बारामद किया है.
ये भी पढ़ें- शादी समारोह में लोजपा नेता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल तो दी ये सफाई
यूपी से लायी जा रही थी शराब
पुलिस ने शराब और कार सहित दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस मामले पर दुर्गावती थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में काफी मात्रा में शराब की खेप यूपी से बिहार लाई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने दहला मोड़ के पास जीटी रोड पर घेराबंदी कर दी. थोड़े ही देर में कार आयी और पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो, डिक्की के नीचे बने गुप्त बक्से और बीच वाले सीट से 2208 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.
कार और शराब जब्त
पुलिस ने कार और शराब को जब्त कर लिया है. वाहन में सवार चालक कामेंद्र राम पिता राजदेव राम और सुधांशु कुमार राय उर्फ गोलू कुमार पिता संतोष राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों भोजपुर के आरा के रहने वाले हैं.